बाप रे बाप! यूपी में ई-रिक्शा पर सवार हुई 22 सवारियां, मिनी बस भी हुई फेल, वीडियो देख हर कोई हैरान

Last Updated:

Kanpur viral video: कानपुर में एक ई-रिक्शा में 22 सवारियों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चालक की लापरवाही दिखती है. यह घटना ट्रैफिक अव्यवस्था और नियमों की अनदेखी को उजागर करती है. हालांकि वीडियो वायरल होने के …और पढ़ें

X

वायरल

वायरल वीडियो

हाइलाइट्स

  • कानपुर में ई-रिक्शा में 22 सवारियों का वीडियो वायरल.
  • वीडियो में चालक की लापरवाही और ट्रैफिक अव्यवस्था दिखी.
  • पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू की.

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ई-रिक्शा में 22 सवारियां सफर कर रही हैं. चालक इन सभी की जान को खतरे में डालकर ई-रिक्शा चला रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि किस प्रकार से ई-रिक्शा को मिनी बस बना दिया गया है. जहां चालक तेजी से ई-रिक्शा को सड़क पर दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो हुआ वायरल

कानपुर के जाजमऊ इलाके से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक ई-रिक्शा में क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारी भरी हुई हैं. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान हो सकता है. आमतौर पर ई-रिक्शा में सिर्फ 5 सवारियों के बैठने की अनुमति होती है, लेकिन इस रिक्शा में कुल 22 लोग सवार थे. इनमें से 16 लोग रिक्शा के अंदर ठूंसे हुए थे. जबकि 6 लोग बाहर लटकते हुए नजर आए.

कानपुर ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल

यह घटना न सिर्फ नियमों की अनदेखी को दर्शाती है. बल्कि शहर में फैली ट्रैफिक अव्यवस्था की पोल भी खोलती है. कानपुर में ई-रिक्शा एक बड़ा परिवहन माध्यम बन गया है. यह सस्ते किराए और सुविधा के कारण आम लोगों की पहली पसंद बन चुका है. इसकी लोकप्रियता के चलते ई-रिक्शा चालकों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है. अब यह व्यवस्था का हिस्सा बनने की बजाय समस्या बनती जा रही है.

कानपुर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग कई बार ई-रिक्शा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कर चुके हैं. शहर में ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं. ताकि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बने. इसके अलावा ई-रिक्शा पर कर लगाने की तैयारी भी की जा रही है. ताकि इन्हें अधिक नियंत्रित किया जा सके. इसके बावजूद शहर में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

अक्सर देखा गया है कि ई-रिक्शा चालक अधिक सवारी के लालच में नियमों को ताक पर रख देते हैं. नतीजा यह होता है कि ओवरलोडिंग के कारण ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ता है और आए दिन हादसे होते हैं. कई बार तो ये हादसे गंभीर रूप ले लेते हैं, जिनमें लोगों की जान तक चली जाती है. इसके बावजूद चालकों पर कोई खास कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनकी मनमानी और बढ़ती जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में

वहीं, कानपुर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी इन नियमों के उल्लंघनों को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं. इससे ई-रिक्शा चालकों को लगता है कि उनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाएगा. इस वजह से वह बेखौफ होकर यात्रियों की जान खतरे में डालते रहते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

बाप रे बाप! ई-रिक्शा में सवार हुई 22 सवारी, वीडियो देख हर कोई हैरान

Related Content

Former Defence Secretary Ajay Kumar appointed UPSC chairman

Wife spent night at ex boyfriend house sends message to husband reddit bizarre news viral – एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ शाम को घूमने गई बीवी, पति को आधी रात भेजा मैसेज, पढ़कर खिसकी पैरों तले जमीन!

Rebate on LRS fee extended up to May 31

Leave a Comment