Last Updated:
पॉलिना नाम की रशियन महिला की शादी एक भारतीय शख्स से हुई है, इसके बाद उनका नाम पॉलिना अग्रवाल हो गया है. वो गुरुग्राम में रहती हैं और रोचक कंटेंट बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाकर भारतीय सेना को धन्…और पढ़ें

इस रूसी लड़की ने भारत और भारतीय सेना की तारीफ की. (फोटो: Instagram/pol.explorer)
भारत की सभ्यता और संस्कृति इतनी अनोखी है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, विदेशी भी हमारे देश की ओर खिंचे चले आते हैं. यहां आकर वो हमारी परंपराओं और मान्यताओं को अपना लेते हैं. एक रूसी लड़की भी अपना देश छोड़कर भारत चली आई है और अब हमारे देश को अपना घर बता रही है. हाल ही में वो साड़ी पहनकर देसी अवतार में नजर आई, वीडियो बनाकर भारत को अपना घर बताया और कहा कि वो यहां चैन से सो सकती है!
इंस्टाग्राम यूजर पॉलिना की शादी एक भारतीय शख्स से हुई है, इसके बाद उनका नाम पॉलिना अग्रवाल हो गया है. वो गुरुग्राम में रहती हैं और रोचक कंटेंट बनाती हैं. उन्हें 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाकर भारतीय सेना को धन्यवाद कहा और इस देश को अपना घर बताया. उनका ये दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को उनका अंदाज इस वजह से भी पसंद आ रहा है, क्योंकि वो इस वीडियो में साड़ी पहनकर देसी लुक में दिखाई दे रही हैं.
Leave a Comment