सांप के जहर से मर जाते हैं बड़े-बड़े जीव, लेकिन नेवले पर क्यों नहीं होता असर? जानिए कैसे बचता है दुश्मन

Last Updated:

How mongoose escape from snake venom: कोबरा जैसा खतरनाक सांप अगर हाथी-घोड़े जैसे बड़े से बड़े जीवों को भी काट ले तो उनका बचना मुश्किल होता है. लेकिन सोचने की बात ये है कि सांपों का दुश्मन नंबर 1 नेवला उस जहर से…और पढ़ें

सांप के जहर से मर जाते हैं बड़े-बड़े जीव, लेकिन नेवले पर क्यों नहीं होता असर?

Meta से बनाई गई कोबरा और नेवले की AI फोटो.

How mongoose escape from snake venom: दुनियाभर में यूं तो सांपों की कई प्रजातियां मौजूद हैं, लेकिन उनमें से जहरीले बहुत कम ही होते हैं. इसके बावजूद अगर कोई सांप आंखों के सामने आ जाता है, तो डर से हालत खराब हो जाती है. उस दौरान कुछ समझ ही नहीं आता है कि क्या किया जाए. ऐसा लगता है कि जान ही चली जाएगी. ऐसे में कोबरा जैसा सांप सामने हो तो इंसान सरेंडर ही कर देता है. लेकिन कभी सोचा है कि सांपों का दुश्मन नंबर एक नेवला इनके जहर से कैसे बच जाता है? सोशल मीडिया पर अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल होता रहता है. उस वीडियो में सांप अक्सर नेवले पर अटैक करने की कोशिश करता है, लेकिन अक्सर जीत नेवले की ही होती है. आखिर क्यों सांप का जहर नेवले पर बेअसर हो जाता है?

इसको लेकर लोगों की अलग-अलग अवधारणाएं हैं. सांप आमतौर पर नेवले के बच्चों को अपना शिकार तो बना लेता है, लेकिन वयस्क नेवले के सामने उसकी हार निश्चित होती है. कुछ लोगों का कहना है कि नेवले के शरीर पर घने बाल सांपों के जहर से बचाते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि सांप जब नेवले पर अटैक करता है, तो उसके दांत नेवले के बालों से आगे नहीं जा पाते. ऐसे में शरीर के अंदर सांप का जहर नहीं पहुंचता. लेकिन इसके पीछे साइंटिफिक कारण भी है. दरअसल, नेवलों के शरीर में निकोटिनिक एसिटाइलकोलिन रिसेप्टर (nicotinic acetylcholine receptor) होता है, जो दिमाग में मौजूद एक न्यूरोट्रांसमीटर है. इसका काम खून में मिले विष के न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट को कम करना होता है. इस वजह से नेवलों की सांप के जहर से मौत नहीं होती. वो जहर के प्रति इम्यून होते हैं. हालांकि, कई बार सांप भी नेवलों पर भारी पड़ जाते हैं.

सोशल मीडिया से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

लेकिन सांप और नेवले के बीच लड़ाई की वजह क्या है? क्यों इन दोनों के बीच इतनी गहरी दुश्मनी है? वाइल्डलाइफ से जुड़े रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांप और नेवले की दुश्मनी की वजह प्राकृतिक है. दरअसल, नेवलों का मुख्य भोजन सांप होते हैं. ये सांपों का शिकार करके उन्हें खाते हैं. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, नेवले अधिकतर पहले हमला नहीं करते, वो पहले सांप के हमले से खुद को या अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करते हैं. इस चक्कर में ही दोनों आमने-सामने आ जाते हैं. बता दें कि भारतीय नेवले को सबसे खतरनाक स्नेक किलर, यानी सांपों का दुश्मन माना जाता है. ये किंग कोबरा तक को मारने में सक्षम होते हैं. एक अन्य वजह यह भी है कि सांप और नेवले दोनों को अपने क्षेत्र में दखलअंदाजी पसंद नहीं है. ऐसे में ये दोनों जीव एक-दूसरे के क्षेत्र में घुस जाते हैं, तो लड़ाई शुरू हो जाती है.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सांप के जहर से मर जाते हैं बड़े-बड़े जीव, लेकिन नेवले पर क्यों नहीं होता असर?

Related Content

Kadambot Siddique selected for 2024 Crawford Fund Medal Award

MP News| Viral News| Ajab Gajab News | Dowry Case| Dulha Dulhan News: दूल्हा पहुंचा दुल्हनियां के पास, रख दी ऐसी डिमांड, दुल्हनियां बोली- मैं कैसे…, फिर नहीं हुई शादी

A.P. students achieve 95.36 per cent pass rate in POLYCET-2025

Leave a Comment