हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, एक दिन पुलिस ने पूछा- कैसे…, ट्रिक जान उड़े होश

Last Updated:

MP News: किसी ने सही कहा है कि शौक बड़ी चीज है. किसी का लग्जरी लाइफ जीना तो किसी का कुछ और शौक हो सकता है. सिंगरौली में कुछ लोगों को हर दिन नई बाइक पर घूमना पसंद था, जिसके लिए उन्होंने पुलिस के ही पसीने छुड़ा द…और पढ़ें

हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, अब सामने आई ट्रिक

सिंगरौली में वाहन चोर पकड़े.

हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • आरोपियों को नई बाइक और ब्रांडेड कपड़ों का शौक था

सिंगरौली: सोचिए हर दिन कोई नई-नई बाइक पर घूमता हो, ब्रांडेड कपड़े, जूते पहनता हो, तो आप भी सोचेंगे कि ऐसा क्या ही काम करता होगा ये शख्स, जो हर लाखों उड़ा रहा है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में देखा गया. यहां कुछ लोग ब्रांडेड कपड़े पहन कर बाइक पर घूम रहे थे. पुलिस ने शक होने पर पकड़ा तो पूरा मामला जानकर होश उड़ गए.

दरअसल, जांच के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में से 2 नाबालिग हैं. उनके पास से 20 नई बाइकें बरामद की गई हैं. जब पूछताछ की गई तो एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. बरामद बाइकों की कीमत 25 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है.

खुशी-खुशी लाया दुल्हन, रात में सोए साथ में, सुबह जब खुली नींद, फूट-फूटकर रोने लगा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को नई मॉडल की बाइकों को चलाने और नए-नए जूते और कपड़े पहनने का शौक था. इसी शौक को पूरा करने के लिए ये वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी मनीष खत्री ने बताया कि शहर में महिला अपराधों की जांच के दौरान दो आरोपियों के नाम सामने आए थे. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों आरोपी वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं.

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और फिर इस टीम ने जांच पड़ताल की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा है. वहीं इन सभी आरोपियों के कब्जे से 20 बाइक बरामद की है.

ओह भाईसाहब! रिश्तेदारों को बांट आया कार्ड, पढ़ते ही मेहमानों के उड़े होश, शादी में दिखा ऐसा नजारा

पुलिस के मुताबिक आरोपी दिन भर मार्केट में घूमते थे. इस दौरान जहां भी उन्हें नए मॉडल की बाइक दिखती बस उसे उड़ा लेने की योजना बना लेते. कुछ ही देर में गायब भी कर लेते थे. वारदात के बाद आरोपी इन बाइक की नंबर प्लेट चेंज कर देते थे और चेसिस नंबर को भी घिस देते थे. इसके बाद नई बाइकों पर तो वह खुद चढ़ते थे और पुरानी बाइक बेच कर अपने बाकी शौक पूरे करते थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों को नए कपड़े और जूते आदि पहनने का शौक था.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, अब सामने आई ट्रिक

Related Content

Turbulent, but afloat – The Hindu

angry woman left cousin wedding found other kids invited not hers asks for suggestion on reddit viral news – भाई की शादी का मिला कार्ड, बच्चों का नहीं था न्योता, जब फंक्शन में पति संग पहुंची बहन, नजारा देख उड़े होश!

Maharashtra’s Mahalaxmi, Jyotiba temples implement dress code to ‘preserve sanctity’

Leave a Comment