Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक महिला ने अपने परिवार से जुड़ा एक वाकया बताया और लोगों से उसपर राय मांगी. महिला ने बताया कि उसके कजिन भाई की शादी थी, मगर शादी में उसके बच्चे को लाने से रोका गया पर जब वो फंक्श…और पढ़ें

शादी के कार्ड में बच्चों को न लाने की बात कही गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
परिवार में किसी की भी शादी हो तो बड़ों से ज्यादा बच्चे उत्साहित होते हैं और शादी में शामिल होने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. मगर विदेशों में अलग ही माहौल है. यहां पर जब किसी की शादी होती है, तो अक्सर लोग मेहमानों को बच्चे लाने पर रोक देते हैं. वो शादी में किसी तरह की हुड़दंगई नहीं पसंद करते. हाल ही में एक बहन को अपने कजिन भाई की शादी का कार्ड मिला, जिसमें साफ लिखा था कि मेहमान अपने बच्चों को साथ न लाएं. दीदी-जीजा जी दोनों ही शादी में नहीं जाना चाहते थे मगर उन्होंने जाने का फैसला किया. पर जब वो लोग शादी में पहुंचे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि वहां पर काफी बच्चे मौजूद थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक ग्रुप पर एक महिला ने अपनी फैमिली से जुड़ी ऐसी बात का जिक्र किया जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए और उन्होंने उस महिला को सलाह दी. कुछ उसके साथ खड़े दिखे जबकि कुछ उसके खिलाफ. हुआ यूं कि महिला के कजिन भाई की शादी थी. वो और उसके पति दोनों ही 35 साल के हैं और उनकी एक 2 साल की बेटी भी है. कार्ड मिला तो उसे पढ़कर वो लोग चौंके क्योंकि कार्ड में साफ लिखा था कि ये शादी, चाइल्ड-फ्री मैरिज होगी, यानी लोग अपने साथ बच्चे नहीं ला सकते. महिला ने जब अपने भाई से इस बारे में पूछा तो उसने भी यही कहा कि शादी एक वाइनरी में हो रही है, इस वजह से सिर्फ फ्लावर गर्ल्स और अंगूठी पकड़ने वाले बच्चे को ही आने की इजाजत है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है. (फोटो: Reddit)
शादी में पहुंचे कपल तो हुए हैरान
दीदी-जीजा जी समझ गए, हालांकि, उन्हें बच्ची को छोड़कर जाना अच्छा नहीं लग रहा था. जीजा जी अपनी मां को भी साथ ले गए और होटल में मां और बेटी को छोड़ दिया. फिर कपल शादी में शामिल होने पहुंचे. मगर नजारा देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां पर पहले से ही काफी बच्चे मौजूद थे. उन्हें ये बहुत बुरा लगा, क्योंकि फोन पर भी उनसे यही कहा गया था कि बच्चों को लाना मना है. उन्हें सबसे ज्यादा बुरा तो इस बात का भी लगा कि दूल्हे का सगा भाई, यानी महिला का दूसरा कजिन भाई भी वहां मौजूद था और उसने पूछा कि आखिर उनकी बेटी क्यों नहीं आई? तब महिला ने उसे गुस्से में सब बता दिया. पति-पत्नी रस्मों तक रुके, मगर उसके बाद ड्रिंक्स, खाना, स्पीच आदि जैसी चीजों के लिए नहीं रुके और दूल्हा-दुल्हन को बिना अलविदा कहे ही वहां से चले गए.
महिला ने लोगों से मांगी राय
महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा कि क्या उसने ऐसा कर के सही किया या गलत? लोगों की राय मिली जुली नजर आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि उसने सही किया क्योंकि अगर उसके बच्चों को लाने की इजाजत नहीं थी, तो दूसरे के बच्चों को क्यों लाया गया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन से बिना मिले जाना या फंक्शन के बाकी हिस्से के लिए न रुकना गलत व्यवहार था. वो लोग कार्ड पढ़कर बच्चों को नहीं लाए तो उन्होंने सही किया, मगर दूसरे लेकर आए तो वो उनकी गलती थी, इस बात पर नाराज नहीं होना चाहिए.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment