groom pagadi lights battery stick on head sits in dwar puja funny viral video groom funny video – ‘टेक्नोलॉजिया!’ द्वार पूजा में बैठा दूल्हा, लाइट से जगमगाते दिखा साफा, पीछे चिपकी नजर आई ऐसी चीज!

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे ने जो पगड़ी पहनी है, उसके ऊपर कोई चीज चिपकी नजर आ रही है. जब लोग उसे पास से देखते हैं, तब समझ आता है कि उसने ऊपर बैटरी चिपकाई है.

'टेक्नोलॉजिया!' द्वार पूजा में बैठा दूल्हा, लाइट से जगमगाते दिखा साफा!

दूल्हे की पगड़ी पर लाइट जलती नजर आ रही है. (फोटो: Instagram/x__saurav__10k)

आजकल आपको सोशल मीडिया पर हर दूसरा पोस्ट ‘टेक्नोलॉजिया’ वाला दिख जाएगा. जिन्होंने देखा होगा, वो जानते होंगे कि टेक्नोलॉजिया क्या है. जिन्होंने नहीं देखा होगा, वो एक वायरल वीडियो देखकर समझ जाएंगे जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एक दूल्हा द्वार पूजा के लिए बैठा है. उसके साफे में लाइट जगमगा रही है. पर साफे के पीछे ऐसी चीज चिपकी है, जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि आखिर साफे के जगमगाने के पीछे क्या राज है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @x__saurav__10k पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दू्ल्हा द्वार पूजा में बैठा है. उसकी पगड़ी के आगे लाइट लगी हैं जो जगमगा रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में टेक्नोलॉजिया वाला साउंड जोड़ा गया है. सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अरबी शख्स कार के अंदर बैठता है और सीट को अपने आप बाहर निकलते और अंदर जाते देखकर कहने लगता है- ‘टेक्नोलॉजिया…टेक्नोलॉजिया!’ जब से ये मीम वायरल हुआ, तब से लोग अजीबोगरीब जुगाड़ के वीडियोज पर यही ऑडियो लगाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

Related Content

pregnant woman accident in gender reveal party slips on floor due to water husband runs to save instagram influencer viral video – गुड न्यूज देने के चक्कर में प्रेग्नेंट महिला के साथ हुआ हादसा, बचाने दौड़ा पति, धक से हो गया सबका दिल!

If women can fly Rafale in IAF, why fewer of them in Army legal branch? Supreme Court asks Centre

90 हजार में बुकिंग, स्टेज पर लड़का चढ़ा तो पिटा, माही-मनीषा के स्टेज शो में बवाल की इनसाइड स्टोरी

Leave a Comment