Last Updated:
MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से सामने आया है. यहां जहां दुल्हन के परिवार ने दहेज का आरोप लगाया. तो वहीं दूल्हे की ओर से लड़की पर एक संगीन आरोप लगाया गया है.

दूल्हे ने दुल्हन से शादी तोड़ी. (एआई जनरेटेड तस्वीर)
हाइलाइट्स
- दूल्हे ने दहेज में 7 लाख, बुलेट और सोना मांगा.
- दूल्हे ने लड़की पर मां न बनने का आरोप लगाया.
अनूपपुर (रवि कुमार ओझा): एक लड़का-लड़की शादी करने के सपने देखते हैं. शादी के तय होते ही आगे की जिंदगी के सारे सपने साथ में सजो लेते हैं. मगर, सोचिए महज 8 दिन पहले शादी टूट जाए तो क्या ही बीतेगी. ऐसे में दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर संगीन आरोप लगाकर रिश्ता तोड़ा जाए तब तो सारी हदें ही पार हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर से सामने आया है. यहां जहां दुल्हन के परिवार ने दहेज का आरोप लगाया. तो वहीं दूल्हे की ओर से लड़की पर एक संगीन आरोप लगाया गया. दूल्हे पक्ष का कहना था कि लड़की कभी मां नहीं बन सकती क्योंकि उसे पीरियड्स नहीं होते हैं. महिला थाने में जब ये शिकायत पहुंची तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आइए बताते हैं पूरा मामला…
यह रखी डिमांड
अनूपपुर में 11 मई 2025 को शादी होनी थी. हर तरफ हंसी खुशी से तैयारियां चल रही थीं. शादी को महज 8 दिन बचे थे. तभी लड़की के होने वाले सास-ससुर 3 मई को लड़की के घर आए. यहां उन्होंने दहेज के लेनदेन को लेकर लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार का आरोप है कि दहेज में 7 लाख रुपये नगद, बुलेट तथा तीन तोला सोना की मांग की. जबकि लड़की की मां विधवा. उनके आगे पीछे कोई भी सहारा नही है, जिससे इतना दहेज देना संभव नहीं है.
हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, एक दिन पुलिस ने पूछा- कैसे…, ट्रिक जान उड़े होश
फिर लगा दिया ये संगीन आरोप
पीड़िता की मां ने किसी तरह से अपनी व्यवस्था करके अपने बेटी का विवाह चंद्रप्रकाश पटेल से तय किया था. शादी 11 मई 2025 को होना तय हुआ था. मगर, वर पक्ष ने विवाह से इनकार कर दिया. साथ ही वर पक्ष वालों ने गंभीर आरोप लगाया कि लड़की का मासिक धर्म नही होता. इससे लड़की कभी भी मां नहीं बन पाएगी. आरोप लगाते हुए शादी से साफ तौर पर इनकार कर दिया. अब इसकी शिकायत महिला ने महिला थाना में की है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस जांच में जुटी
दुल्हन का कहना है कि इन लोगों ने मेरे बारे में गलत अफवाह उड़ाई है. इसकी वजह से लोग मेरा मजाक बना रहे हैं. घर आकर ठहाके मारकर चले जा रहे हैं. इन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं, पीड़िता के भाई सागर पटेल ने कहा कि शादी के तय होने के बाद दहेज मांगने लगे. जब हमने समझाने की कोशिश की तो उन्होंने बोला कि लड़की को पीरियड्स नहीं होते हैं. वो मां नहीं बन पाएगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. महिला थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने कहा कि हमें मामले की जानकारी मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है.
Leave a Comment