pregnant woman accident in gender reveal party slips on floor due to water husband runs to save instagram influencer viral video – गुड न्यूज देने के चक्कर में प्रेग्नेंट महिला के साथ हुआ हादसा, बचाने दौड़ा पति, धक से हो गया सबका दिल!

Last Updated:

अमेरिका की एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हाल ही में पति के साथ मिलकर जेंडर रिवील पार्टी का आयोजन कर रही थीं, जब उनके साथ हादसा हो गया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

गुड न्यूज देने के चक्कर में प्रेग्नेंट महिला के साथ हुआ हादसा, बचाने दौड़ा पति

प्रेग्नेंट महिला के साथ जेंडर रिवील पार्टी में हादसा हो गया. (फोटो: Instagram/genderrevealmiami)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का तो ध्यान रखना ही पड़ता है, साथ ही उन्हें ये भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि उनके पेट पर झटका न लगे जिससे मिसकैरिज होने का खतरा होता है. इससे बचने के लिए उछलना-कूदना, दौड़-भाग करना या फिर अन्य कोई कठिन फिजिकल एक्टिविटी करने से भी उन्हें रोका जाता है. पर कुछ औरतें प्रेग्नेंसी की गंभीरता को नहीं समझतीं. ऐसा ही एक अमेरिकी महिला ने भी किया, जिसके साथ एक पार्टी में ऐसा हादसा हुआ कि उसका मिसकैरिज भी हो सकता था. वो मेहमानों को गुड न्यूज दे रही थी, तभी उसका पैर फिसला. उसे बचाने के लिए पति भागा. ये नजारा देखकर लोगों का दिल धक से हो गया!

मियामी (Miami, USA) की रहने वाली लिली पॉन्स (Lele Pons) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके 5 करोड़ से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर फैशन और ट्रेंड्स से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट करती हैं. आजकल वो प्रेग्नेंट हैं. उनके पति का नाम गुआयना है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो जेंडर रिवील मियामी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में कपल अपने बच्चे की जेंडर रिवील पार्टी में शामिल हैं.

Related Content

Chief Minister reaffirms commitment to salary revision for government employees

पंछी ने ब्रेड का इस्तेमाल कर मछली को फांसा, वीडियो वायरल.

Watch: Multi-party delegation | What are the consequences?

Leave a Comment