असली अंदाज में करते हैं नकली शादी, भारत के इस कॉलेज में निकलती है अनोखी बारात, शामिल होते हैं सारे छात्र!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन, एक लड़का है. असल में ये एक कॉलेज में आयोजित की जाने वाली नकली शादी है.

असली अंदाज में करते हैं नकली शादी, भारत के इस कॉलेज में निकलती है अनोखी बारात

आईआईटी कानपुर में होती है अनोखी शादी. (फोटो: Instagram/abhay_kesarwanii)

कॉलेज लाइफ इंसान की जिंदगी का सबसे खास वक्त होता है. इस दौरान छात्र पढ़ाई-लिखाई के अलावा जिंदगी की सबसे खास दोस्ती भी बनाते हैं, जो जीवन भर उनके साथ रहती हैं. कॉलेज में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें होती हैं, जिसे दुनियावाले बेवकूफी समझेंगे, मगर कॉलेज के छात्र-छात्रओं के लिए वो मौजमस्ती से भरी होती हैं. ऐसी ही एक परंपरा भारत के एक दिग्गज कॉलेज में होती है. यहां असली अंदाज में नकली शादी करते हैं. अनोखी बारात निकलती है और सारे छात्र उसमें शामिल होते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर अभय केसरवानी आईआईटी कानपुर के छात्र हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बारात निकलती नजर आ रही है. पर ये बड़ी ही अजीब किस्म की बारात है. दूल्हा ज्यादा ही उत्साहित दिख रहा है, बाराती भी उससे हंसी-मजाक कर रहे हैं. पर जब दुल्हन आती है, तब तो सबका दिमाग चकरा जाता है क्योंकि वो एक लड़का है. दरअसल, ये कोई असली शादी का वीडियो नहीं, बल्कि आईआईटी कानपुर के आखिरी साल के छात्रों द्वारा आयोजित की जाने वाली एक शादी होती है.

Related Content

Scientists discovered fossils of 3-eyed predator that lived 50 crore years ago – वैज्ञानिकों ने की 3 आंखों वाले ‘राक्षस’ की खोज, कहलाता था समंदर का शिकारी!

After postal ballot-tampering remark kicks up a row, G. Sudhakaran does a U-turn

बिहार का एक ऐसा परिवार, जहां पैदा होते हैं सिर्फ अंग्रेज! एक-एक सदस्य है दूध-सा गोरा

Leave a Comment