कैंप में खून डोनेट कर आया शख्स, जांच करते ही उड़े डॉक्टर्स के होश, तुरंत फेंक दी बोतल!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक ब्लड डोनेशन कैंप में हुए ब्लंडर का वीडियो शेयर किया गया. इस कैंप में एक एचआईवी पॉजिटिव शख्स ने खून डोनेट कर दिया. इसका खुलासा होते ही कैंप में हड़कंप मच गया.

खून डोनेट कर आया शख्स, जांच करते ही उड़े डॉक्टर्स के होश, तुरंत फेंक दी बोतल!

कैंप में HIV पेशेंट ने कर दिया खून डोनेट (इमेज- फाइल फोटो)

रक्त दान को महादान कहा जाता है. आखिर इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि कोई इंसान अपने शरीर से खून निकाल कर उसे दूसरे को दे दे. वो भी बिना किसी स्वार्थ या पैसे के. इसी वजह से ब्लड डोनेशन को महादान कहा जाता है. समय-समय पर अस्पताल या चैरिटी वालों की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं. लोग यहां आकर अपना खून डोनेट करते हैं. डोनेशन से पहले शख्स की जांच की जाती है कि क्या वो खून देने के लायक है या नहीं. लेकिन इसके बाद भी कई बार मिस्टेक हो जाती है.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक ब्लड डोनेशन कैंप में हुई लापरवाही का मामला शेयर किया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक ने इस कैंप में आकार अपना खून डोनेट किया था. जब डोनेट किए गए खून की जांच की गई तो पता चला कि शख्स एचआईवी पॉजिटिव था. गनीमत थी कि अन्य मरीज को खून चढ़ाने से पहले ही उसकी जांच की गई थी. ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. अगर किसी मासूम को ये खून चढ़ा दिया जाता तो बड़ा कांड हो जाता.

लापरवाही की हद
आमतौर पर किसी भी अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है तो रक्तदान करने वाले शख्स की जांच की जाती है. उसका ब्लडग्रुप, उसका बीपी सब मापा जाता है. लेकिन यहां किसी तरह की जांच ना होने की वजह से युवक ने आराम से रक्तदान किया और वहां से चला गया. बाद में जब मरीज को चढ़ाने से पहले खून की जांच की गई तो शख्स एचआईवी पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया.

Related Content

दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस, नजारा देख लोग बजाने लगे तालियां!

Over 250 mango varieties to be displayed at Sangareddy FRS Mango Diversity Show on May 16 and 17

Scientists discovered fossils of 3-eyed predator that lived 50 crore years ago – वैज्ञानिकों ने की 3 आंखों वाले ‘राक्षस’ की खोज, कहलाता था समंदर का शिकारी!

Leave a Comment