Last Updated:
अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिकी सांसद टिम मूर ने एक गुप्त सुरंग का खुलासा किया है. सुरंग तब से मौजूद है जब से यह इमारत बनी थी और तब से यह वैसी की वैसी है. यह सुरंग 1814 में ब्रिटिश सैनिकों द्वारा कैपिटल …और पढ़ें

सांसद टिम मूर ने लिंकन रूम में इस सुरंग का रास्ता दिखाया और इसकी जानकारी दी. (तस्वीर: X video grab)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी सांसद ने कैपिटल बिल्डिंग में गुप्त सुरंग का खुलासा किया
- 1814 में ब्रिटिश सैनिकों ने इस सुरंग का इस्तेमाल किया था
- लिंकन रूम में मिली सुरंग का ऐतिहासिक महत्व है
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में वहां की संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग या कैपिटल के नाम से जानी जाती है. यह इमारत 18वीं सदी के अंत में बनी थी. लेकिन तभी से यह अमेरिका के लोकतंत्र की सबसे अहम इमारतों में से एक मानी जाती है. इतनी पुरानी इमारतों में कुछ ना कुछ छिपा हुआ ना इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. तो क्या कैपिटल बिल्डिंग में भी कुछ रहस्यमयी या गोपनीय हिस्से हैं? हाल ही में एक अमेरिकी सांसद को इस सवाल का जवाब मिला है. उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इमारत में एक गुप्त सुरंग मिली है. सीढ़ियों वाली इस सुरंग का अमेरिका एक बड़ी ऐतिहासिक घटना से संबंध बताया जा रहा है.
कहां मिली है ये सुरंग?
एक वीडियो में अमेरिकी कॉग्रेसमैन टिम मूर ने कैपिटल बिल्डिंग के लिंकन रूम में एक छिपे हुए रास्त के मिलने का खुलासा किया है उन्होंने फर्श के बोर्ड को उठा कर कुछ सीढ़ियां दिखाई जो घूम फिर के नीचे की ओर जा रही थीं. लेकिन नीचे अंधेरा होने की वजह से पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रही थीं.
वो ऐतिहासिक घटना
टिम मूसर ने एक्स पर शेयर किये गए वीडो में इस खुफिया रास्ते का दिखाया जो कि लिंकन रूम में बना है. उन्होंने बताया कि इन सीढ़ियों का इस्तेमाल 1814 में ब्रिटिश सैनिकों ने कैपिटल पर घुसने के लिए इस्तेमाल किया था. इस घटना को बर्निंग ऑफ वॉशिंगटन के नाम से जाना जाता है. इसमें सैनिकों ने राष्ट्रपति के घर और दूसरी सरकारी इमारतों पर गन पाउडर पोत कर आग लगाने की कोशिश की थी.
#ncpol https://t.co/FHAIX0LWoM
— Tim Moore (@timmoorenc) May 10, 2025
Leave a Comment