Last Updated:
Trending News: चीन में एक कपल में ब्रेकअप तब हो गया जब वे दोनों हो एक होटल गए और गर्लफ्रेंड का Wi-Fi कनेक्ट हो गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

OYO में जाते ही कपल का हुआ ब्रेकअप (image credit-AI)
हाइलाइट्स
- OYO में जाते ही कपल का हुआ ब्रेकअप
- गर्लफ्रेंड का कनेक्ट हो गया Wi-Fi
- बॉयफ्रेंड को लगा झटका
मामला जीन का है. चोंगकिंग शहर में रहने वाला ये कपल काफी समय से साथ था और इस बार उन्होंने एक होटल में साथ वक्त बिताने का प्लान बनाया. चेक इन के दौरान सब कुछ ठीक था, मगर जैसे ही लड़की ने अपनी डिजिटल आईडी निकालने के लिए फोन ऑन किया, बॉयफ्रेंड की आंखे फटी की फटी रह गईं. उसका फोन होटल के वाईफाई से खुद-ब-खुद जुड़ गया. लड़के को ये बात खटक गई. उसका शक करना लाजमी भी था, क्योंकि आमतौर पर कोई फोन तभी ऑटोमेटिकली वाईफाई से कनेक्ट होता है, जब वो पहले उस नेटवर्क से जुड़ चुका हो. लड़के के मन में फौरन सवाल उठा, क्या ये लड़की पहले भी इसी होटल में किसी और के साथ आई थी?
शक से शुरू हुई दूरी
शुरुआत में लड़की ने इस बात को मजाक में उड़ाने की कोशिश की, लेकिन लड़के का शक बढ़ता चला गया. लड़की ने बार-बार सफाई दी कि वह इस होटल में पहले कभी नहीं आई है. मगर फोन का वाईफाई कनेक्शन मानो गवाह बनकर सामने खड़ा हो गया. लड़के ने इसे धोखा मानते हुए तुरंत रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया. उसने लड़की की एक भी बात सुने बिना उसे ब्लॉक कर दिया और होटल से बाहर चला गया.
फिर हुआ बड़ा खुलासा
पर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. लड़की को याद आया कि, जहां वह कुछ महीनों पहले एक होटल में काम करती थी. उस होटल में वाईफाई का नाम और पासवर्ड हूबहू उसी जैसे थे, जहां वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई थी. अब उसे शक हुआ कि फोन ने पुराना पासवर्ड सेव कर रखी थी और उसी वजह से नया वाईफाई उसे पहचाना हुआ लगने लगा. आखिर में साबित हो गया कि लड़की ने कोई धोखा नहीं दिया था, बल्कि यह एक को इंसिडेंट था जिसने शक की आग भड़का दी. उसने सारी बात अपने बॉयफ्रेंड को बताई जिसके बाद उनका पैचअप हो गया.
Leave a Comment