ताजमहल घूमने गया कपल, कैमरे में कैद कर ली ऐसी फोटो, देखकर हो जाएंगे हैरान!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि ताजमहल घूमने गया कपल फोटो खींचता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन इस बीच कैमरे शख्स ने ताजमहल की ऐसी तस्वीर कैद कर ली, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे.

ताजमहल घूमने गया कपल, कैमरे में कैद कर ली ऐसी फोटो, देखकर हो जाएंगे हैरान!

ताज महल को प्यार का प्रतीक माना जाता है, जो सफेद संगमरमर की चट्टानों से बना है. अनोखी शैली की बनावट के कारण इसे दुनिया के आठ अजूबों में भी शुमार किया जाता है. अलग-अलग देशों से हर साल लाखों लोग इसे देखने के लिए आते हैं. इसके सामने बैठकर कपल एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें कैद करवाते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं. आज हम आपको ताजमहल का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक कपल इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने गया था. घूमते-घूमते कपल ने कैमरे में एक ऐसी फोटो कैद कर ली, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जैद सलमान (Zaid Salman) ने अपने वेरिफाइड अकाउंट @yourworldmylens से शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘प्रतिष्ठित ताज एक “रत्न” के रूप में. किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करें, जिसे यह पसंद हो.’ इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल ताजमहल घूमने पहुंचा है. इस दौरान गुलाबी सूट में महिला ने काला चश्मा लगा रखा है. उसके ठीक पीछे महिला का पार्टनर मोबाइल कैमरे से फोटो खींच रहा होता है. महिला बिल्कुल शांत खड़ी है. इस बीच शख्स महिला के बालियों के बीच कैमरा का एंगल सेट करता है. मोबाइल में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बालियों के बीच से ताज महल बेहद खूबसूरत लग रहा है. इस दौरान महिला का चेहरा तो नहीं आया, लेकिन बालियों के बीच से ताज को देखना अद्भुत लगता है.

Related Content

बिना सिगरेट पिए सुबह-सुबह नहीं होती पॉटी? शौक पड़ सकता है महंगा, बन सकते हैं मांस का लोथड़ा

T.N. government extends V-C search panel’s term for four universities

प्लेटफॉर्म पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में घुसा शख्स, जैसे ही हटाया पर्दा, नजारा देख खुला रह गया मुंह!

Leave a Comment