प्रेमिका के साथ ट्रेन में चढ़ गया युवक, अंधेरा होते ही ओढ़ लिया कंबल, आधी रात यात्रियों ने मचा दिया हंगामा

Last Updated:

सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रेन की जनरल बोगी में ऊपर के बर्थ पर सोए कपल को यात्रियों ने सरेआम पीट दिया.

प्रेमिका के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक,ओढ़ लिया कंबल, यात्रियों ने मचा दिया हंगामा

जनरल बोगी में कपल की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल (इमेज- फाइल फोटो)

हर दिन लाखों लोग इंडियन रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी जैसी हैसियत, उसके हिसाब से वो टिकट बुक करते हैं. कोई फर्स्ट एसी में चढ़ता है तो कोई जनरल बोगी में. सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे की एक ट्रेन में चढ़े प्रेमी युगल की बाकी यात्रियों ने पिटाई कर दी. कपल जनरल बोगी के ऊपरी बर्थ पर सोया था. दोनों ने एक ही कंबल ओढ़ रखा था. ये देखते ही बाकी के यात्री भड़क गए.

भारत में पब्लिक में प्यार-इश्क करते कपल को देख यूं भी बाकि के लोग भड़क जाते हैं. ऐसे में कपल्स पार्क में, सिनेमा हॉल में एक-दूसरे के साथ चंद लम्हे बिताने के लिए पहुंच जाते हैं. ऐसे में जब एक कपल ने ट्रेन में एक साथ सफर करना चाहा तो ये बात बाकी के यात्रियों को नागावार गुजरी. ट्रेन में नीचे के बर्थ पर बाकी के यात्री बैठे थे जबकि ये जोड़ा ऊपरी बर्थ पर लेटा हुआ था. दोनों ने एक कंबल ओढ़ रखा था. ये देखते ही बाकी के यात्री भड़क गए. फिर आधी रात ट्रेन में जो हंगामा हुआ, उसका वीडियो वायरल हो गया.

साथ-साथ सोया था जोड़ा
वीडियो में देख सकते हैं कि एक कपल ट्रेन के ऊपरी बर्थ पर लेटा था. दोनों ने एक कंबल ओढ़ रखा था. एक यात्री ने दोनों को डांटते हुए उठाया और पूछा कि वो ट्रेन में ये कैसी हरकत कर रहा है? जब लड़की के बारे में पूछा गया तो शख्स ने बताया कि वो उसकी प्रेमिका है. इसके बाद और भी यात्री वहां आ गए. लोग इस कपल पर बाकी के यात्रियों के सामने आपत्तिजनक काम करने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि, कपल ने इससे साफ़ इंकार कर दिया. कपल का कहना था कि वो सिर्फ सोए हुए थे. हालांकि, लोगों ने उनकी नहीं सुनी और दोनों की ही पिटाई कर दी.

सरेआम रोमांस पड़ा महंगा
यात्रियों ने लड़के को जमकर पीटा. इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने लड़की को भी थप्पड़ जड़ दिया. लोग गुस्से में थे कि ट्रेन में बैठकर ये दोनों बाकी के यात्रियों के सामने बेशर्मी कर रहे थे. हंगामा करते ही एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किये. जहां कई ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि पब्लिक में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए वहीं कई ने लिखा कि ये उन दोनों का पर्सनल मैटर था. ऐसे में बाकी के यात्रियों को इसमें हंगामा करने की जरुरत नहीं थी.

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

प्रेमिका के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक,ओढ़ लिया कंबल, यात्रियों ने मचा दिया हंगामा

Related Content

No country for pacifists | What Operation Sindoor reveals

‘तुम किसी और के नहीं हो सकते’, प्रेमिका ने काट दी प्रेमी की उंगली, अब नहीं पहन पाएगा किसी और की अंगूठी!

Govt. sanctions ₹32.26 crore for Seaport-Airport Road extension

Leave a Comment