Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन के अंदर जाता है और उसे वहां पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं. ट्रेन के अंदर घर बसा दिख रहा है.

ट्रेन कोच के अंदर दिखा घर. (फोटो: Instagram/railway.wcr)
रेलवे हमारे भारत की लाइफलाइन है. भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए बड़ी आसानी से ट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रेन एक वाहन की तरह इस्तेमाल होती है, पर क्या आपने कभी किसी को ट्रेन के अंदर घर बसाए देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के अंदर घुसता है. जैसे ही वो डिब्बे के अंदर लगे पर्दे को हटाता है, तो नजारा देखकर दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह जाता है क्योंकि अंदर पूरा का पूरा घर नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @railway.wcr पर अक्सर ट्रेनों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर खड़ी नजर आ रही है. एक शख्स कैमरा लेकर ट्रेन के अंदर जाता है. बाहर उसे कई जूते-चप्पल पड़े नजर आ रहे हैं. फिर वो जैसे ही अंदर घुसता है तो सीट वाली जगह पर एक किचन दिख रहा है जहां पर एक शख्स खाना बनाता दिखाई दे रहा है.
Leave a Comment