प्लेटफॉर्म पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में घुसा शख्स, जैसे ही हटाया पर्दा, नजारा देख खुला रह गया मुंह!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन के अंदर जाता है और उसे वहां पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं. ट्रेन के अंदर घर बसा दिख रहा है.

प्लेटफॉर्म पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में घुसा शख्स, पर्दा हटाते ही चौंका!

ट्रेन कोच के अंदर दिखा घर. (फोटो: Instagram/railway.wcr)

रेलवे हमारे भारत की लाइफलाइन है. भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए बड़ी आसानी से ट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रेन एक वाहन की तरह इस्तेमाल होती है, पर क्या आपने कभी किसी को ट्रेन के अंदर घर बसाए देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के अंदर घुसता है. जैसे ही वो डिब्बे के अंदर लगे पर्दे को हटाता है, तो नजारा देखकर दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह जाता है क्योंकि अंदर पूरा का पूरा घर नजर आ रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @railway.wcr पर अक्सर ट्रेनों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर खड़ी नजर आ रही है. एक शख्स कैमरा लेकर ट्रेन के अंदर जाता है. बाहर उसे कई जूते-चप्पल पड़े नजर आ रहे हैं. फिर वो जैसे ही अंदर घुसता है तो सीट वाली जगह पर एक किचन दिख रहा है जहां पर एक शख्स खाना बनाता दिखाई दे रहा है.

Related Content

सड़क पर सनसनाते हुए दौड़ी बिहार पुलिस की गाड़ी, झटके के साथ रुकी, दरवाजा खुलते ही उड़ गए होश

Southern Railway to fully fund 55 delayed rail overbridges in State

असली अंदाज में करते हैं नकली शादी, भारत के इस कॉलेज में निकलती है अनोखी बारात, शामिल होते हैं सारे छात्र!

Leave a Comment