सड़क पर सनसनाते हुए दौड़ी बिहार पुलिस की गाड़ी, झटके के साथ रुकी, दरवाजा खुलते ही उड़ गए होश

Last Updated:

सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का एक और कारनामा खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बिहार पुलिस की गाड़ी को सड़क पर नाबालिगों द्वारा दौड़ाते देखा जा सकता है.

सड़क पर सनसनाते हुए दौड़ी बिहार पुलिस की गाड़ी, दरवाजा खुलते ही उड़ गए होश

नाबालिगों द्वारा पुलिस जीप चलाने का वीडियो हुआ वायरल (इमेज- फाइल फोटो)

बिहार में कुछ भी मुमकिन है. एक समय था जब बिहार को जंगल राज का गढ़ कहा जाता था. उस समय अपराधियों का बोलबाला था. हर तरह क्राइम की खबरें छाई रहती थी. अपराधी बेख़ौफ़ थे और खुले में अपराध कर घूमते थे. लेकिन धीरे-धीरे बिहार की जमीन पर सुशासन देखने को मिलने लगा. आज के समय में काफी हद तक अपराध और अपराधियों पर लगाम कस ली गई है. लेकिन इसके बाद भी आए दिन ऐसी खबरें देखने-सुनने को मिलती है, जिसे देखने के बाद लगता है कि अभी भी बिहारियों में कानून का भय नहीं है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें छोटे बच्चों द्वारा पुलिस की गाड़ी दौड़ाते देखा गया. वीडियो की शुरुआत ,में बिहार पुलिस की गाड़ी को सनसनाते हुए सड़क पर दौड़ते देखा गया. गाड़ी पूरी स्पीड में सड़क पर दौड़ते आई और उसके बाद सड़क के किनारे एक शेड के पास जाकर रुक गई. लोगों को पहले लगा कि अब अंदर से शायद बिहार पुलिस का कोई अधिकारी निकलेगा. लेकिन जब इसका दरवाजा खुला तो सब हैरान रह गए.

नाबालिगों के हाथ लगी पुलिस की गाड़ी
सड़क पर टशन से पुलिस की जीप कोई अधिकारी नहीं बल्कि नाबालिग बच्चा दौड़ रहा था. जिस अंदाज में पुलिस की वैन सड़क पर दौड़ रही थी, उसे देखकर लग रहा था कि शायद कोई अधिकारी वहां का दौरा कर रहा है. लेकिन गाड़ी के रुकने पर अंदर से नाबालिग ड्राइवर उतरा. उसने रील बनाने के लिए पुलिस की वैन का इस्तेमाल किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.

Related Content

Antioxidant-rich diet lowered risk of acute respiratory infection and anaemia associated with air pollution in children: Study  

Viral Video: जब चले गए सारे बाराती, तब लड़कियों में मची चुल, खुलकर करने लगीं ऐसे डांस!

Over 50,000 upload certificates on TNEA website

Leave a Comment