Last Updated:
कक्षा 8 के छात्र उत्कर्ष यादव का “मेला” पर लिखा निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे @Rajputbhumi157 ने साझा किया. इस मजेदार निबंध ने लोगों को हंसी और बहस दोनों में डाला है.

बच्चे ने मेले पर लिखा मजेदार निबंध. (फोटो: Twitter/@Rajputbhumi157)
सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाली चीजें वायरल होने लगती हैं. हाल ही में एक बच्चे द्वारा लिखा गया निबंध वायरल हो रहा है. बच्चा इंग्लिश मीडिया का है, मगर उसने हिन्दी में जो निबंध लिखा है, उसे पढ़कर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं. एक्स पर एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें कक्षा 8 के एक छात्र का हिंदी में लिखा गया निबंध “मेला” शीर्षक से साझा किया गया है. यह पोस्ट @Rajputbhumi157 द्वारा 9 अप्रैल, 2024 को साझा किया गया था.
अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है…🤭 “मेला पर निबंध “
यह भी हमारा ही छात्र है कक्षा 8 ।।
उत्कर्ष यादव ❣️ pic.twitter.com/7CzUvZaBIW— भूमिका राजपूत 🇮🇳 (@Rajputbhumi157) April 9, 2024
Leave a Comment