अंग्रेजी मीडियम छात्र का हिंदी निबंध वायरल, लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

Last Updated:

कक्षा 8 के छात्र उत्कर्ष यादव का “मेला” पर लिखा निबंध सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे @Rajputbhumi157 ने साझा किया. इस मजेदार निबंध ने लोगों को हंसी और बहस दोनों में डाला है.

'बड़ा होकर व्लॉगर बनेगा!' 8वीं के छात्र ने लिखा हिन्दी का निबंध!

बच्चे ने मेले पर लिखा मजेदार निबंध. (फोटो: Twitter/@Rajputbhumi157)

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाली चीजें वायरल होने लगती हैं. हाल ही में एक बच्चे द्वारा लिखा गया निबंध वायरल हो रहा है. बच्चा इंग्लिश मीडिया का है, मगर उसने हिन्दी में जो निबंध लिखा है, उसे पढ़कर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं. एक्स पर एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें कक्षा 8 के एक छात्र का हिंदी में लिखा गया निबंध “मेला” शीर्षक से साझा किया गया है. यह पोस्ट @Rajputbhumi157 द्वारा 9 अप्रैल, 2024 को साझा किया गया था.

Related Content

IWT to remain suspended until Pakistan abjures support for cross-border terror: Jal Shakti ministry

scientists accidentally turn lead into gold showing alchemy is possible – अलग ही प्रयोग कर रहे थे साइंटिस्ट, अनजाने में ही बन गया सीसे से सोना, पुरानी ‘जादूगरी’ का खुला रहस्य!

U.P. govt to soon launch new health policy, eyes private investment

Leave a Comment