पिद्दी से मच्छर ने करवाया लाखों का नुकसान, माथा ठोंक बैठा शख्स, कबाड़ा बना महंगा स्मार्ट TV

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बेहद शॉकिंग वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक मच्छर ने शख्स का लाखों का नुकसान करवा दिया. शख्स बेचारे मच्छर को मारने के फिराक में था लेकिन उससे ऐसी गलती हुई कि वो अपना माथा पकड़ कर बैठा गया. कैसे …और पढ़ें

पिद्दी से मच्छर ने करवाया लाखों का नुकसान, कबाड़ा बना महंगा स्मार्ट TV

मच्छर मारने की जल्दबाजी में महंगा टीवी खराब हो गया

हाइलाइट्स

  • मच्छर मारने की कोशिश में युवक का महंगा टीवी टूट गया
  • युवक ने बैडमिंटन रैकेट से मच्छर मारने की कोशिश की
  • घटना सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने मजे लिए

कहते हैं कि छोटी चीजें कभी-कभी बड़ा नुकसान करा देती है. ऐसा ही एक अनोखा और हास्यास्पद वाकया सामने आया जहां एक मच्छर ने परिवार का लाखों का टीवी बर्बाद करवा दिया. यह कहानी है एक युवक की, जिसने मच्छर मारने की जल्दबाजी में ऐसी गलती की कि उसका महंगा टीवी खराब हो गया. यह घटना न केवल हंसी का कारण बनी, बल्कि एक सबक भी दे गई कि जल्दबाजी में लिया गया फैसला कितना महंगा पड़ सकता है.

घटना के अनुसार, एक युवक अपने घर के लिविंग रूम में बैठा था, जहां उसका बेटा टीवी पर कार्टून देखने में मगन था. तभी एक मच्छर कमरे में उड़ता हुआ आया और टीवी की स्क्रीन पर जा बैठा. मच्छर की भनभनाहट और उसका टीवी पर बैठना युवक को नागवार गुजरा. उसने तुरंत मच्छर को भगाने की ठानी. घर में मच्छर मारने का स्प्रे या कॉइल नहीं था तो युवक ने पास पड़ा बैडमिंटन रैकेट उठा लिया. उसका इरादा था कि एक हल्का सा प्रहार करके मच्छर को मार देगा. लेकिन यह छोटी सी कोशिश उसके लिए एक बड़ा नुकसान बन गई.

खराब हो गया टीवी
युवक ने जैसे ही बैडमिंटन रैकेट से टीवी की स्क्रीन पर मच्छर को निशाना बनाया, रैकेट स्क्रीन से टकरा गया. यह टक्कर थी तो हलकी लेकिन टीवी की स्क्रीन पर दरार पड़ गई और वह पूरी तरह खराब हो गया. यह टीवी कोई साधारण टीवी नहीं था, बल्कि एक हाई-एंड स्मार्ट टीवी था, जिसकी कीमत लाखों रुपये थी. उसका बेटा, जो पास ही बैठकर टीवी देख रहा था, यह सब देखकर हैरान रह गया. उसने तुरंत अपने पिता से पूछा, “पापा, ये क्या कर दिया?” लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. घटना के बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन अब पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचा था. परिजनों ने बताया कि युवक को मच्छर से बहुत चिढ़ थी और वह जल्दी में बिना सोचे-समझे रैकेट लेकर टीवी पर चला गया. परिवार अब नया टीवी खरीदने की तैयारी कर रहा है लेकिन इस घटना ने उन्हें एक बड़ा सबक दिया है.वहीं युवक की पत्नी ने मामले पर हंसते हुए कहा, “अब से मच्छर मारने के लिए पहले स्प्रे लाएंगे, बैडमिंटन नहीं.”

लोगों ने भी लिए मजे
यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. कई यूजर्स ने इस पर मजे लेते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “मच्छर ने तो कमाल कर दिया, लाखों का नुकसान करवा दिया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “यह मच्छर नहीं, सुपरमैन था.” लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सलाह दी कि घर में मच्छर भगाने के लिए सुरक्षित तरीके अपनाने चाहिए. यह कोई पहला मौका नहीं है जब मच्छर मारने की कोशिश में नुकसान हुआ हो. पिछले साल, दिल्ली में एक शख्स ने मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई, जिससे आग लग गई और उसका फर्नीचर जल गया. इसी तरह, मुंबई में एक व्यक्ति ने मच्छर मारने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे एलर्जी के कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इन घटनाओं से साफ है कि मच्छर छोटा सा जीव हो सकता है लेकिन उससे निपटने में जल्दबाजी भारी पड़ सकती है.

Related Content

Cannes Day 3 red carpet looks: Angelina Jolie, Natalie Portman, Emma Stone and more A-listers | Photos

Affair with maternal uncle son: मामा के बेटे से युवती को हुआ प्यार, फिर जो हुआ…

Heavy rain, thunderstorm likely at some places in A.P. in next four days

Leave a Comment