भईया! बीरबल की खिचड़ी तो पक जाएगी, उत्तराखंड की ये दाल…, स्वाद ऐसा कि कभी नहीं भुला सकेंगे

Last Updated:

Bhopal News: भोपाल में चल रहे उत्तराखंड फूड फेस्टिवल में गहत की दाल, एक पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन, मुख्य आकर्षण है. इस दाल को बनाने में कई घंटे लगते हैं. इससे पहले तो शायद बीरबल की खिचड़ी पक जाए.

भईया! बीरबल की खिचड़ी तो पक जाएगी, उत्तराखंड की ये दाल...

भोपाल में उत्तराखंड फूड फेस्टिवल.

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड फूड फेस्टिवल भोपाल में 16-25 मई तक
  • गहत की दाल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में 16 से 25 मई तक उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है. इनमें से एक खास व्यंजन है गहत की दाल, जिसे कुलथ की दाल भी कहा जाता है. इसे बनाने में एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरी रात और दिन में कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है. या यूं कहें कि इस डिश के बनने से पहले बीरबल की खिचड़ी बनकर तैयार हो जाए.

पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन
गहत की दाल उत्तराखंड का एक पुराना और लोकप्रिय व्यंजन है. यह दाल हिमाचल प्रदेश, झारखंड और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में उगाई जाती है. गहत की दाल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. खासकर सर्दियों में इसे खाना अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि यह शरीर को गर्म रखने में मदद करती है और सर्दी-खांसी से बचाती है.

गहत की दाल बनाने का तरीका
गहत की दाल को तैयार करने में समय लगता है. इसे रात भर पानी में भिगोने के बाद अगले दिन पकाने की प्रक्रिया शुरू होती है. सबसे पहले, गहत को पानी से निकालकर प्रेशर कूकर में मसाले और पानी डालकर 3-4 सीटी तक पकाया जाता है. उसके बाद एक कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें जीरा, लहसुन, अदरक, प्याज, हींग और गंडरीन डालकर भूनते हैं. फिर उसमें पकी हुई गहत की दाल और उसका पानी डालकर उबालने दिया जाता है, और इस प्रकार गहत की दाल तैयार हो जाती है.

फूड फेस्टिवल में पहाड़ी स्वाद
भोपाल में चल रहे इस फूड फेस्टिवल में शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है. यहां के शेफ शंकर और जितेन्द्र उत्तराखंडी व्यंजनों का स्वाद प्रदान करेंगे और खासकर गहत की दाल को लेकर कई स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी देंगे. यह फेस्टिवल उत्तराखंड के पारंपरिक स्वाद और खानपान को भोपाल के लोगों तक पहुंचाने का एक शानदार अवसर है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

भईया! बीरबल की खिचड़ी तो पक जाएगी, उत्तराखंड की ये दाल…

Related Content

ये चिड़िया रातोंरात बना देगी करोड़पति, इसके अंडों पर लोग गड़ाए रखते हैं नजर, जून तक मौका!

IIT Hyderabad incubated PURE partners with Canada’s Charge Power to foray into North American energy storage market

Cannes Film Festival 2025: All the best red carpet looks from Day 2 | Photos

Leave a Comment