British woman charlotte fidler divorce with husband affair 25 years younger man – तलाक के बाद 25 साल छोटे मर्द से दिल लगा बैठी महिला, लेकिन बेटी को नहीं हुआ बर्दाश्त!

Last Updated:

दूसरी औरत के चक्कर में पति ने जब अपनी बीवी को तलाक दे दिया, तो एक पल के लिए उसकी दुनिया वीरान हो गई. वो महिला अब फिर से प्यार में है और अपने से 25 साल छोटे मर्द से ‘गुटर-गु’ कर रही है. लेकिन महिला की बेटी को उस…और पढ़ें

पति ने दिया तलाक, अब 25 साल छोटे मर्द से 'गुटर-गु' करने लगी महिला, लेकिन...

पति से तलाक के बाद पहले बिजनेस एम्पायर खड़ा किया, फिर 25 साल छोटे मर्द को बनाया बॉयफ्रेंड. (Photo- Social Media)

प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखता. उम्र के किसी भी पड़ाव पर हम जिंदगी को नए रंगों से सजा सकते हैं. हालांकि, कई लोग मुश्किल वक्त में टूट जाते हैं, लेकिन कुछ अपनी जिंदगी को ऐसा मोड़ देते हैं कि सब हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी 55 साल की महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने तलाक के बाद अपने से छोटी उम्र के मर्द के साथ अफेयर शुरू कर सबको चौंका दिया. इस महिला का नाम शार्लेट फिडलर (Charlotte Fidler) है, जो ब्रिटेन की रहने वाली हैं. तलाक के बाद डेटिंग साइट पर शार्लेट की मुलाकात 25 साल छोटे शख्स से हुई और फिर प्यार में ‘गुटर-गु’ शुरू हो गई. लेकिन बड़ी बेटी को उनका यह रिश्ता बर्दाश्त नहीं हो रहा. हाल ही में उन्होंने टेलीग्राफ में अपने “बेहद खूबसूरत” प्रेमी की तारीफ की. बता दें कि शार्लेट की जिंदगी बाहर से परफेक्ट थी, जिसमें शानदार करियर, पति और दो बेटियां शामिल थीं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके पति का पिछले छह साल से किसी और से अफेयर था, तो उनका दिल टूट गया. उन्हें ऐसा लगने लगा कि उनकी जिंदगी में बचा ही क्या है? भारी मन से उन्होंने पति को तलाक दे दिया.

तलाक के बाद शार्लेट काफी दिनों तक अकेली रहीं, तो उनके पूर्व पति ने जल्दी अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली. पति की दूसरी शादी के बावजूद बच्चों की वजह से दोनों के बीच का रिश्ता कामकाजी और ठीक है. इस दौरान शार्लेट ने अपने दर्द को भूलाने के लिए टीनएजर्स के लिए स्किनकेयर ब्रांड स्पॉट्स एंड स्ट्राइप्स शुरू किया. इस बिजनेस ने उन्हें नई ताकत दी और उनकी मेहनत को नई पहचान. कुछ समय बाद शार्लेट ने डेटिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने कई मर्दों के साथ डेट्स कीं, जो “ठीक” थीं. लेकिन उन्हें कुछ अलग चाहिए था. ऐसे में एक दोस्त के उकसाने पर उन्होंने डेटिंग ऐप पर उम्र रेंज 27-39 कर दी. यहीं से उनकी जिंदगी में नया रोमांच आया. एक शानदार डेट के बाद वे अपने नए प्रेमी से मिलीं, जिसने उन्हें फिर से खास महसूस कराया. शार्लेट ने कहा, “मैंने यह नहीं सोचा कि वह मुझसे छोटा है, फिर भी मेरे साथ क्यों है. हमारी केमिस्ट्री जबरदस्त थी.” ऐसे में दोनों ने डेटिंग जारी रखी और जल्दी ही करीब आ गए. शार्लेट ने बताया कि कभी-कभी असुरक्षा महसूस होती है. ऐसा लगता है कि काश मेरी फिगर 30 की उम्र वाली होती.

ये भी पढ़ें:
बत्तख या खरगोश, पहले क्या दिखा? वैज्ञानिकों ने बताया- आपका जवाब वास्तव में आपके बारे में क्या कहता है?
लड़की ने बीच सड़क की ऐसी हरकत, कोई चुपके से बनाने लगा वीडियो, तो कोई नजरें चुराकर करने लगा ताक-झांक!

शार्लेट ने आगे बताया कि मैं जब अपने 25 साल छोटे प्रेमी के साथ वक्त बिताती हूं तो मन शांत हो जाता है. उलुल-जुलुल के खयालात भी दिमाग से निकल जाते हैं. शार्लेट खुद को “कूगर” नहीं मानतीं, न ही उम्र के अंतर वाले रिश्तों के स्टीरियोटाइप्स में यकीन करती हैं. लेकिन यह रिश्ता हर किसी को पसंद नहीं आया. पड़ोसियों और उनकी बेटियों ने शुरू में विरोध किया. शार्लेट ने लिखा, “मेरी छोटी बेटी को वह मजेदार लगा, लेकिन बड़ी बेटी को गुस्सा आया. वो इसलिए, क्योंकि बड़ी बेटी से वो सिर्फ 10 साल बड़ा है.” हालांकि, अब छोटी बेटी कहती है कि उन्हें कोई बड़ा मर्द ढूंढना चाहिए, जो पिता की तरह हो. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम बस इसका मजा ले रहे हैं, कोई प्लान नहीं बना रहे.” बता दें कि शार्लेट की जिंदगी सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है. उनका स्किनकेयर ब्रांड स्पॉट्स एंड स्ट्राइप्स टीनएजर्स में मशहूर है और वे एक कामयाब बिजनेसवुमन हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी कहानी ने लोगों को दो खेमों में बांट दिया है. कुछ उनकी बिंदास जिंदगी की तारीफ करते हैं, तो कुछ उम्र के अंतर पर सवाल उठाते हैं.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

पति ने दिया तलाक, अब 25 साल छोटे मर्द से ‘गुटर-गु’ करने लगी महिला, लेकिन…

Related Content

पिद्दी से मच्छर ने करवाया लाखों का नुकसान, माथा ठोंक बैठा शख्स, कबाड़ा बना महंगा स्मार्ट TV

Justice Bela M. Trivedi, eleventh woman judge in Supreme Court history, bids adieu

13 pics of Sreeleela slaying ethnic fashion in graceful pink, blue, black, golden saree looks

Leave a Comment