Viral video horse dances in wedding shows loyalty to owner – बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी, लोग रह गए सन्न!

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में घोड़ी वाला अपनी घोड़ी से शानदार डांस करवाता दिख रहा है. दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल भी देखने को मिलता है. लोगों ने घोड़ी की वफादरी और उसकी ट्रेनिंग की जम कर तारीफ की है.

बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी

घोड़ी और उसके मालिके के बीच का तालमेल देखने लायक है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • घोड़ी ने बारात में शानदार डांस किया
  • वीडियो में घोड़ी और मालिक की जबरदस्त जुगलबंदी दिखी
  • वीडियो को 3 करोड़ 3 लाख व्यूज मिले

कहते हैं कुत्ता बहुत ही वफादार जानवर होता है. वफादारी के नाम पर लोग कुत्ते की मिसाल तक देते हैं. पर वफादारी के मामले में कुत्ता भले ही सबसे आगे हो, लेकिन दूसरे जानवर भी कम नहीं होते हैं. कई बार हमे देखते हैं कि घोड़े भी अपने मालिक के लिए बहुत वफादार होते हैं और अपने पालने वाले की बहुत बात मानते हैं. पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. शादी ब्याह में घोड़ी पर दूल्हे पर बैठाया जाता है तो घोड़ी वाला खास ख्याल रखता है कि घोड़ी आसपास की आतिशबाजी से घबरा ना जाए, नहीं तो वह बिचक जाती है. वह दूल्हे के गिरा कर भाग भी सकती है. ऐसे में अगर शादी में घोड़ी ही डांस करता दिखे तो किसे हैरानी नहीं होगी. एक वायरल वीडियो में एक घोड़ी वाला अपनी घोड़ी से बहुत ही बढ़िया डांस करवाता दिख रहा है, जबकि उस बैठा दूल्हा आराम से बैठा रहता है.

घोड़ी का डांस?
वीडियो में हम एक बारात का नजारा देखते हैं, जहां एक घोड़ी पर दूल्हा बैठा है और आसपास काफी बाराती और लोग जमा हैं. घोड़ी के आगे एक शख्स है, जो घोड़ीवाला है, यानी घोड़ी को पालने वाला है. हम देखते हैं कि घोड़ी वाला घोड़ी के आगे कुछ इशारे करता हुआ डांस करता है, जिसके जवाब में घोड़ी भी हलकी फुलकी उछलकूद करने लगती है.

एक शानदार तालमेल
अगर इतने में आपको लग रहा है कि घोड़ी केवल हलके फुल्के इशारों पर उछल कूद ही कर रही है  तो आप गलत है. क्योंकि हम जब वीडियो को आगे देखते हैं तो पाते हैं कि बीच में एक बार शख्स जमीन पर लेट जाता है तो घोड़ी भी नाचते हुए रुक जाती है और ध्यान रखती है कि उसे पैर से उसे पालने वाले को चोट ना लग जाए.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment