‘कैसा होगा 2020?’ 40 साल पहले बच्चों ने लगाया था भविष्य का अंदाजा, जताई कई चौंकाने वाली संभावनाएं!

Last Updated:

1986 के बीबीसी वीडियो में 13 साल के बच्चों ने 2020 के दशक की भविष्यवाणियां कीं, जिनमें टेलिपैथी, ग्रहों के बीच टनल और न्यूक्लियर वॉर शामिल हैं. वीडियो वायरल हो रहा है.

'कैसा होगा 2020?' 40 साल पहले बच्चों ने लगाया था भविष्य का अंदाजा!

बच्चों ने भविष्य को लेकर जो बातें बताईं, वो चौंकाने वाली हैं. (फोटो: Instagram/@economicarchive)

समय के हर दौर में लोग ये अंदाजा लगाते हैं कि भविष्य कैसा होगा. दुनिया में बहुत बड़े-बड़े भविष्यवक्ता हुए हैं, जिन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो आगे चलकर सच साबित हुई हैं. नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा का नाम तो आपने भी सुना ही होगा. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो करीब 40 साल पुराना है. इस वीडियो में 13 साल के बच्चे बीबीसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि 2020 का दशक कैसा होगा. उनकी बताई कुछ बातें तो सही मालूम हो रही हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @economicarchive पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो बीबीसी का पुराना वीडियो है. इसमें 13 साल के कुछ ब्रिटिश बच्चों का इंटरव्यू लिया गया और उनसे पूछा गया कि 2020 का दशक कैसा होगा. ये वीडियो 1986 का है. बच्चों ने भविष्य का अंदाजा लगाया और कई ऐसी बातें कहीं, जो चौंकाने वाली हैं, क्योंकि इनमें से कुछ बातें सही लग रही हैं. हालांकि, उनके बाकी अंदाजे भी ऊटपटांग नहीं लग रहे, शायद आगे चलकर वो भी सच साबित हो जाएं.

वीडियो बीबीसी के द्वारा बनाया गया था. (फोटो: Instagram/@economicarchive)

बच्चों ने जताई भविष्य की संभावनाएं
सबसे पहले एक बच्चे ने कहा कि शायद 40 साल बाद ब्रेनवेव्स, रेडियोवेव्स में बदल जाएं और उन्हें किसी दूसरे को भेजा जाए और जब वो व्यक्ति उसे ग्रहण करें तो वो दोबारा ब्रेनवेव में बदल जाएं. ये बिल्कुल टेलिपैथी की तरह काम करेगा. एक बच्चे ने अंदाजा लगाया कि मुमकिन है 40 सालों बाद जिस तरह धरती पर टनल या बाईपास रोड होती हैं, उसी तरह एक ऐसा टनल या बाईपास बनाया जाए, जिससे एक ग्रह से दूसरे ग्रह में फौरन जा सकें. एक बच्चे ने काफी सोचने और चिंता करने वाली बात कही. उसने कहा कि उसे ये सोचकर चिंता होती है कि आगे चलकर न्यूक्लियर वॉर हो सकती है. हालांकि, उसे ये भी लगता था कि वो तब तक नहीं होगा, जब तक वो ऐसे कंप्यूटर न बना लें जो बटन दबाकर विस्फोट कर सकें, क्योंकि इंसान इतना सक्षम नहीं है कि सिर्फ बटन दबाकर इतना बड़ा विस्फोट कर सके. बच्चों की बातें सुनकर आपको लगेगा कि वाकई उन्होंने वक्त से आगे के ख्याल बुन लिए थे जो अब सही हो रहे हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 54 हजार के करीब व्यूज मिले हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि इस वीडियो की सबसे ज्यादा तारीफ की बात ये है कि बच्चों ने बड़ी आसानी से अपनी सोच को एकत्रित कर के अपनी बात रखी है. एक ने कहा कि ये बच्चे बहुत स्मार्ट हैं. एक ने कहा कि बच्चों की ये बात सही है कि कंप्यूटर ही देश चला रहे हैं. एक ने कहा कि ऐसा तो नहीं कि वो बच्चे एलन मस्क हैं.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

‘कैसा होगा 2020?’ 40 साल पहले बच्चों ने लगाया था भविष्य का अंदाजा!

Related Content

Manipur Police files FIR against Kuki student leader for threatening Meiteis

psychic claims spirits follow her she sees ghosts everywhere – ‘भूत हर जगह दिखते हैं मुझे, पीछा नहीं छोड़ते’, महिला का दावा, होटल हवाई जहाज, कहीं भी दिख जाते हैं!

Gujarat Minister Bachubhai Khabad’s son arrested in MGNREGA scam: Police

Leave a Comment