बच्चे को मारने दौड़ा सांड, तभी बीच में बचाने के लिए सामने आ गई मां, फिर जानवर ने यूं उठा-उठाकर पटका!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में जब एक सांड बच्चे पर अटैक करने आता है, तभी बच्चे की मां उसे बचाने के लिए उस जानवर से भीड़ जाती है. लेकिन मां को सांड ने उठा-उठाकर पटका. लेकिन शुक्र था कि वहां पर लोग बचाने आ गए.

बच्चे को मारने दौड़ा सांड, तभी बीच में बचाने के लिए सामने आ गई मां, फिर...

हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए एक खूंखार सांड से भिड़ जाती है, और वो सीन इतना खतरनाक है कि इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में दिखता है कि एक मां अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क पर जा रही है, तभी अचानक एक सांड सामने से आता है और उन पर हमला कर देता है. मां घबरा जाती है, लेकिन अपने बच्चे को लेकर तुरंत किनारे की ओर भागती है. मगर सांड पीछा नहीं छोड़ता और फिर से हमला करता है.

इस बार मां अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद सांड के सामने आ जाती है. सांड अपनी सींगों से बार-बार हमला करता है और मां को उठाकर बुरी तरह पटक देता है. वीडियो में साफ दिखता है कि मां को बहुत चोट लग रही है, लेकिन वो अपने बच्चे को सीने से लगाए रखती है. इतने में आसपास के लोग दौड़कर मदद के लिए आते हैं, और सांड को भगाने की कोशिश करते हैं. आखिरकार सांड भाग जाता है, और इस तरह मां और बच्चे की जान बच जाती है. इस वीडियो को देखकर हर कोई मां की हिम्मत की दाद दे रहा है.

Related Content

Viral video Bride Slaps Groom for Taking selfie with Sister in Law – जीजा संग सेल्फी खींचना चाह रही थी साली, दूल्हे से होने लगा ऐसा काम, दुल्हन ने उसे फौरन रोक सबको चौंकाया!

Liquor scam: Arrest of Dhanunjaya Reddy, others act of political vengeance, say YSRCP leaders 

Destroyed houses, despair on Missouri streets as tornado tears through town | Photos

Leave a Comment