Last Updated:
दक्षिण कोरियाई इंफ्लुएंसर फिलिपीन्स में माताओं से ब्रेस्ट मिल्क खरीदकर पीने के कारण ट्रोल हो रहा है. JTBC न्यूज ने 9 मई को उसकी हरकतों का पर्दाफाश किया. उसने 4,000 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं.

शख्स को उसकी हरकतों की वजह से बहुत आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
एक दक्षिण कोरियाई इंफ्लुएंसर इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है. ये शख्स फिलिपीन्स में रहता है. वो स्थानीय माताओं से ब्रेस्ट मिल्क खरीदकर वीडियोज में उसे पीता नजर आ रहा है. इसकी वजह से उसे ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस इंफ्लुएंसर को घेरने वाला विवाद 9 मई को सामने आया, जब JTBC न्यूज, एक दक्षिण कोरियाई टेलीविजन नेटवर्क, जिसके सोशल मीडिया पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, ने अपने कार्यक्रम क्राइम चीफ पर एक इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट प्रसारित की, जिसमें इंफ्लुएंसर के कार्यों का पर्दाफाश किया गया, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इसके बारे में रिपोर्ट किया है.
इस इंफ्लुएंसर ने अपने चैनल पर 4,000 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं, जिसमें 30 से अधिक वीडियो विशेष रूप से फिलिपींस की माताओं से ब्रेस्ट मिल्क खरीदने और उसे पीने के ऊपर आधारित हैं. विवाद के बावजूद, उसकी पहचान गुप्त रखी गई है. वह दावा करता है कि उसके पास लाइव-स्ट्रीमिंग का आठ साल से अधिक का अनुभव है. अपने वीडियो में, वह फिलिपींस की सड़कों पर नर्सिंग माताओं से संपर्क करता है, उन्हें ब्रेस्ट मिल्क के लिए 500 पेसो (9 अमेरिकी डॉलर) ऑफर करता है. वह कैमरे पर दूध का सेवन भी करता नजर आता है.
शख्स ने की बेशर्मी भरी हरकत
चैनल के कंटेंट ने लोगों में चिंता पैदा की है, जिसमें कुछ दर्शक चौंक गए और आलोचना की. कुछ ने यह भी गौर किया कि इस चैनल के कंटेंट की वजह से दूसरे लोग भी ऐसी हरकत करने लगे हैं. इस वजह से लोग कमेंट में गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- “यह बेशर्मी है.” वीडियो में माताओं और उनके बच्चों के चेहरे भी एक्सपोज होते दिख रहे हैं, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ा और यौन शोषण और गरीबी का फायदा उठाने के लिए लाभ कमाने की चिंताएं पैदा हुईं. JTBC न्यूज के इंटरव्यू में, इंफ्लुएंसर ने अपने कार्यों को सही ठहराया, खुद को सांता क्लॉज की तरह बताया और दावा किया कि उसके वीडियो स्थानीय समुदाय का समर्थन करते हैं.
शख्स ने अपनी हरकत पर दी सफाई
“मैं बस उन माताओं और उनके बच्चों का समर्थन करना चाहता था क्योंकि उनके पास वहां कोई काम नहीं है. मैं सांता क्लॉज या एक दयालु व्यक्ति की तरह हूं जो जरूरतमंदों की मदद करता है. मैं फिलिपींस में बहुत लोकप्रिय हूं,” शख्स ने कहा. शख्स ने यौन इरादों के दावों को खारिज कर दिया, उसने बताया कि उन्होंने शारीरिक कमजोरी के कारण व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से ब्रेस्ट मिल्क पिया और होने वाली आलोचना को “सांस्कृतिक अंतर” के रूप में बताया. चैनल में अन्य विवादास्पद वीडियो भी शामिल हैं, जिसमें युवा लड़कियों के साथ मुकबंग और स्थानीय महिलाओं के साथ शराब पीने के भी वीडियो हैं. सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस एजेंसी के इंटरनेशनल क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के पूर्व प्रमुख किम यून-बे ने इंफ्लुएंसर के दावों की कड़ी आलोचना की है. “मां के बजाय बच्चे को पैसे देना दोनों, मां और उनके बच्चों, की गरिमा को कमजोर करता है. यह व्यवहार आगे के शोषण को प्रोत्साहित करने का जोखिम उठाता है और दक्षिण कोरिया की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाता है,” श्री यून-बे ने कहा.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment