हवा भी नहीं लगी और गायब हो गया फोन! दिल्ली की बस में दिन दहाड़े चोरी, कैमरे में कैद हो गई घटना

Last Updated:

दिल्ली की बस में जेबकतरे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स का फोन चोरी होता दिखा. वीडियो में पॉकेटमार टीम की चतुराई से चोरी की योजना दिखाई गई. सोशल मीडिया पर मिलीं कई प्रतिक्रियाएं.

हवा भी नहीं लगी और गायब हो गया फोन! दिल्ली की बस में दिन दहाड़े चोरी!

बस में चोरी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@GaurangBhardwa1)

दिल्ली को लोग क्राइम कैपिटल कहते हैं. एक तरफ किसी शहर का नाम इस तरह नहीं बदनाम करना चाहिए, पर दूसरी तरफ हकीकत ये भी है कि दिल्ली ने ये छवि खुद ही बनाई है. दिन दहाडे़ चोरी होना, मारपीट होना, किसी की हत्या कर देना या लड़कियों से छेड़छाड़ होना बेहद आम बात हो चुकी है. हाल ही में दिल्ली की बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का फोन चोरी होता दिखाई दे रहा है. शख्स को हवा भी नहीं लगी और उसका फोन गायब हो गया. ये पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दिल्ली की एक बस में जेबकतरे की एक टीम द्वारा सावधानीपूर्वक और सुनियोजित तरीके से मोबाइल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो एक्स पर @GaurangBhardwa1 द्वारा 16 मई, 2025 को साझा किया गया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक समूह बिना किसी की नजर में आए एक यात्री का मोबाइल चुरा लेता है. वीडियो 67.16 सेकंड का है और इसमें कई फ्रेम्स शामिल हैं, जो घटना के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “अगर ऐसी स्ट्रेटजी से मोबाइल चुरायेंगे तो भाईसाहब कौन पकड़ पायेगा, पॉकेटमार नेक्स्ट लेवल टीम वर्क कर रहे हैं.”

Related Content

Kentucky and Missouri tornadoes: Harrowing photos reveal scale of devastation as toll rises to 21

Viral Video groom feeds sweet to bride in weird way while IPL commentary makes it spicy – दुल्हन को खिलानी थी मिठाई, दूल्हे के अंदाज से सब हुए हैरान, आईपीएल कमेंट्री ने वीडियो में लगाया तड़का!

H. Salam refutes allegations on Kunchan Nambiar Memorial construction

Leave a Comment