Last Updated:
Gwalior: ग्वालियर से एक अजीब खबर सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने पति से इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड बनकर बात की. इसके बाद जो हुआ जान आपको होश उड़ जाएंगे.

स्टाग्राम गर्लफ्रेंड बनकर बात की बीवी (Image Credit-Canva)
हाइलाइट्स
- पति से पत्नी इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड बन करती रही बात
- खूब की फ्यूचर की प्लानिंग
- मिलने बुलाया रेस्टोरेंट तो हो गया कांड
Wife caught her husband cheating: एक हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र से आया है. जहां 23 साल की युवती की शादी साल 2023 में एक प्रइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले अतुल से हुई. शुरुआत में सब कुछ बढ़िया था, दोनों हसीं-खुशी जिंदगी जी रहे थे. लेकिन एक दिन अतुल इंस्टाग्राम पर एक गैर औरत के टच में आया. गैर औरत से बात करते-करते उसपर अतुल का दिल आ गया. बातें बढ़ने लगीं, जिसके बाद युवक ने उस औरत को लग्जरी रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया. जब औरत अतुल मिलने पहुंची तो उसे देख युवक को पसीने छूट गए. उसके बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था.
पत्नी को जब हुआ शक…
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र की है. शादी के कुछ ही महीनों में पति की हरकतें बदलने लगीं. अतुल का बार-बार फोन पर व्यस्त रहना, बेवजह घर से बाहर जाना, मोबाइल को हमेशा लॉक करके रखना और देर रात तक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर एक्टिव रहना, यह सब उसकी पत्नी नोटिस कर रही थी. शक धीरे-धीरे यकीन में बदलता गया. पत्नी जब सवाल करती तो पति के जवाब भी टालमटोल वाले रहते. हर बार यही कहा जाता कि कंपनी के कॉल्स हैं या क्लाइंट से बात हो रही है. पत्नी को अतुल की बात पची नहीं. जिसके बाद उसने अतुल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक मास्टरप्लान बनाया बिल्कुल फिल्मों की तरह.
फोन पर की मीठी-मीठी बातें
पत्नी ने अपनी बहन की मदद से एक नया सिम कार्ड लिया और एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई. उस आईडी में एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर डाली गई और नाम भी दूसरा लिखा. इसके बाद इस फेक प्रोफाइल से अतुल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. हैरानी की बात यह रही कि अतुल ने कुछ ही मिनटों में वह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और चैटिंग करने लगा. दो महीने तक पत्नी ने बड़ी चालाकी से चैटिंग की. चैटिंग में प्यार भरी बातें, मिलने की प्लानिंग और फ्यूचर के सपनों तक सजाए जा रहे थे. जब कभी कॉल में बात होती तो पत्नी अपनी बहन से बात करवा देती.
जब मिलने पहुंचा तो…
आखिरकार वो दिन आया जब पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया. फेक प्रोफाइल से अतुल को शहर के एक फेमस रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया. अतुल ने बिना कोई सवाल किए मिलने की हामी भर दी और समय से पहले ही वहां पहुंच गया. लेकिन जैसे ही उसने अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड की जगह अपनी असली पत्नी को सामने देखा, उसके होश उड़ गए, चेहरा पीला पड़ गया, जुबान लड़खड़ाने लगी. अतुल ने पहले तो बात को टालने की कोशिश की और कहा कि वह एक क्लाइंट से मिलने आया है. लेकिन पत्नी ने जब उसका मोबाइल चैट हिस्ट्री समेत निकाल कर सामने रख दिया, तो अतुल का झूठ टिक नहीं पाया. रेस्टोरेंट में हंगामा खड़ा हो गया और मामला सीधे थाने पहुंच गया. पत्नी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की. वहीं पति ने उल्टा पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अलग होने की बात कही. मामला गंभीर हो गया था.
बड़ी मुश्किल से बचा रिश्ता
महिला थाना पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग सेंटर भेजा, जहां काउंसलर महेन्द्र शुक्ला ने लगातार एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की. बातचीत और समझाइश के बाद अतुल ने अपनी गलती को स्वीकार किया और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया. दोनों ने तलाक का फैसला टालते हुए अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला लिया है.
Leave a Comment