Octopus ride on shark captured in video stuns scientists – शार्क की सवारी करता दिखाई दिया ऑक्टोपस, वीडियो में कैद हुआ अनोखा नजारा, वैज्ञानिक भी हैं अचंभित!

Last Updated:

न्यूजीलैंड के पानी में एक अनोखा नजारा कैद हुआ, जहां एक ऑक्टोपस शार्क की पीठ पर सवारी कर रहा था. यह वीडियो देखकर लोगों के साथ वैज्ञानिक भी अचंभित हैं क्योंकि जहां शार्क पानी की सतह पर रहती है, तो ऑक्टोपस गहरे सम…और पढ़ें

शार्क की सवारी करता दिखाई दिया ऑक्टोपस, वीडियो में कैद हुआ अनोखा नजारा!

आमतौर पर ऑक्टोपस और शार्क कभी साथ नहीं दिखते हैं. ऐसे में दोनों का साथ दिखना हैरान करने वाली बात है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड में ऑक्टोपस शार्क की पीठ पर सवारी करता दिखा
  • वैज्ञानिक इस दुर्लभ दृश्य से अचंभित हैं
  • वीडियो प्रोफेसर रोशेल कांस्टेंटाइन ने रिकॉर्ड किया

अनोखे नजारे केवल धरती पर ही नहीं बल्कि समुद्र में ही देखने को मिलते हैं. इनमें ऐसे नजारे भी शामिल हैं जिनमें समुद्री जानवर अनूठे करतब करते दिखाई देते हैं. वैसे तो महासागर में ऐसे ऐसे जीवों की भरमार है, जो खुद किसी अजूबों से कम नहीं हैं, पर कई बार उनकी कोई करामात भी हैरान कर जाती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में न्यूजीलैंड के पानी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो समुद्री जीवों के बारे में हमारी धारणाओं को चुनौती देता है. यहां एक ऑक्टोपस शार्क की पीठ पर सवारी कर रहा था, जो कभी भी देखने को नहीं मिलता है.

शार्क पर ऑक्टोपस
यह नजार इतना अनोखा था कि इसे देखकर लोग हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय की मरीन बायोलॉजी प्रोफेसर रोशेल कांस्टेंटाइन ने इस दुर्लभ पल को रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोफेसर कांस्टेंटाइन और उनकी टीम न्यूजीलैंड के उत्तरी तट के पास शोध कर रही थी, जब उन्होंने एक तेज रफ्तार शार्क को तैरते हुए देखा.

क्या हुआ था इस घटना में?
करीब से देखने पर उन्होंने पाया कि शार्क की पीठ पर एक चटकीले रंग का ऑक्टोपस लिपटा हुआ था. यह कोई साधारण मुठभेड़ नहीं थी, क्योंकि शार्क अपने असामान्य यात्री से बिल्कुल परेशान नहीं दिख रही थी, जबकि ऑक्टोपस अपनी आठों बाहों से शार्क से चिपका हुआ था.

Related Content

Chilling photos as Palm Springs bombing kills one, injures four, FBI calls it ‘terrorism’ targeting fertility clinic

खुला था गटर का ढक्कन, जांच करने के लिए घुसा अंदर, नीचे मिली ‘अलग दुनिया’, देखकर सन्न रह गया शख्स!

BRS plans campaign to press for promises made by Congress to Govt. employees

Leave a Comment