Rozy amazinig Journey of dead shark from errifying Tank to Museum – एक शार्क की दिलचस्प कहानी, जो मरने के बाद हुई चर्चित, खौफनाक टैंक से म्यूजियम के सफर ने मचाई हलचल!

Last Updated:

ग्रेट व्हाइट शार्क रोज़ी की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, जो उसके जाल में पकड़े जाने पर मरने के बाद शुरू हुई. पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के सेंक्चुरी पार्क में संरक्षित किया गया था. पार्क बंद होने के बाद उसकी देखभाल बंद …और पढ़ें

एक शार्क की दिलचस्प कहानी, मरने के बाद हुई चर्चित, टैंक से म्यूजियम का सफर!

ग्रेट व्हाइट शार्क आम तौर पर पकड़ कर नहीं ऱखी जाती हैं, लेकिन इस शार्क का शव पार्क में रखा गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: ग्रेट व्हाइट शार्क आम तौर पर पकड़ कर नहीं ऱखी जाती हैं, लेकिन इस शार्क का शव पार्क में रखा गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay))

हाइलाइट्स

  • रोज़ी शार्क की कहानी दिलचस्प और चर्चित है.
  • पार्क बंद होने के बाद रोज़ी को टैंक में छोड़ दिया गया था.
  • अब रोज़ी की देखभाल संग्रहालय में हो रही है.

ग्रेट व्हाइट शार्क एक शिकारी जानवर हैं. देखने में बहुत ही क्रूर लगने वाले ये मछलियां असल में इतनी खतरनाक होती नहीं है जितनी कि दिखती हैं. ये सच है कि ये महासागरों की शीर्ष शिकारी जानवर हैं और कई बार इंसानों पर भी हमला करती हुई पाई गई हैं, लेकिन इससे यह साबित नहीं हो जाता है कि वे बहुत ही जालिम और खतरनाक किस्म की शिकारी जीव हैं जो हमेशा ही इंसानों के खून् की प्यासी होती हैं. इन्हें कैद में रखना भी मुश्किल है, लेकिन फिर भी अपवाद तो होते ही हैं. एक रोज़ी की कहानी ही अलग है. जाल में पकड़े जाते समय मरी रोज़ी को एक पार्क में रखा गया. लेकिन पार्क बंद होने के बाद वह ज्यादा चर्चा में आई और आज उसका संरक्षण और भुतहा लुक भी दुनिया भर में चर्चित हो चुका है.

मरने के बाद संरक्षित रखा गया पार्क में
ऑस्ट्रेलिया के एक सेंक्चुरी पार्क वाइल्डलाइफ वंडरलैंड में रोज़ी नाम की एक शार्क को रखा गया था. वहां पहुंचने से पहले ही वह मर चुकी था. और इसलिए उसके शरीर को ग्लास टैंक में संरक्षित करने के बाद सेंक्चुरी में प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था. लेकिन बाद में जब यह सेंक्टुरी पार्क बंद हो गया, जब 2012 में पता चला कि पार्क जरूरी लाइसेंस के बिना ही चलाया जा रहा है.

फिर शुरू हुआ बुरा वक्त
पार्क बंद होने के बाद रोज़ी को वैसा ही छोड़ दिया गया था और उसकी देखभाल बिलकुल ही बंद हो गई थी. साल 2018 में रोज़ी सुर्खियों में तब आई, जब यूट्यूब क्रिएटर ल्यूक मैकफेर्सन ने  रोजी के हाल का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह खराब होते टैंक बहुत ही खौफनाक लग रही थी.  इससे लोगों में कौतूहल पैदा हुआ और लोग रोज़ी को देखने आने लगे. साथ उसके संरक्षण और  सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी जताई जाने लगी.

फिर ठीक होने लगे हालात
इसमें सबसे ज्यादा चर्चा उन रसायनों के लीक होने के डर की रही जिनका उपयोग रोज़ी के संरक्षण के लिए किया गया था. आखिर कार रोज़ी को क्रिस्टल वर्ल्ड एक्ज़ीबीशन सेंटर में पहुंचाया गया और उसका संरक्षण फिर से शुरू हो गया. हाल ही में रोज़ी फिर से सुर्खियों में है. उसकी कहानी को फेसबुक पेज  पर कंटेंट क्रिएटर एम ने फेसबुक पेज़ एमज़ोटिक पर शेयर किया गया है और साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की गईं.

अब हो रही है देखभाल
एम ने लिखा, “लोग डरे हुए थे लेकिन उसके बारे में उनमें कौतूहल भी थाय उसके खस्ताहाल टैंक के वीडियो शहरी किंवदंतियों की तरह प्रसारित हुए. और जब ऐसा लगा कि वह समय के साथ खो जाएगी… पर आखिरकार रोज़ी के शरीर को बचा लिया गया. 2019 में, उसे एक संग्रहालय में भेज दिया गया, जहां अब उसकी देखभाल की जा रही है और सम्मानपूर्वक उसकी देखभाल की जा रही है और उसे प्रदर्शित भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऐसे कौन डराता है?’ मदर्स डे पर बेटे ने मां को दिया सरप्राइज़ गिफ्ट, बदले में हो गई उसकी पिटाई

कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपने विचार शेयर करते हुये रोज़ी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. एक यूज़र ने कहा, “किसी मैं किसी ऐसे बंद हो चुके पार्क में होता और मुझे ममी शार्क का पता चलता तो हम वहां कभी नहीं जाते.” दूसरे यूज़र ने कहा, “मुझे हमेशा बेचारी रोज़ी के लिए बहुत बुरा लगता था. और लोग उसके टैंक में घुसकर उसे नष्ट कर देते थे, जिसके बारे में सुनकर हमेशा दुख होता है. मुझे खुशी है कि उसे ले जाया गया है और अब उसकी देखभाल की जा रही है”.

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

एक शार्क की दिलचस्प कहानी, मरने के बाद हुई चर्चित, टैंक से म्यूजियम का सफर!

Related Content

Destroyed houses, despair on Missouri streets as tornado tears through town | Photos

‘कैसा होगा 2020?’ 40 साल पहले बच्चों ने लगाया था भविष्य का अंदाजा, जताई कई चौंकाने वाली संभावनाएं!

BEL secures additional orders worth ₹572 crore

Leave a Comment