Last Updated:
शादी के वायरल वीडियो में साली अपने जीजा के साथ सेल्फी लेना चाहती थी. ऐसे में दूल्हे की हरकत को देख कर दुल्हन ने फौरन ही उसे रोकने के लिए चपत लगाई जिससे दूल्हे के साथ साली भी चौंक गई और दूल्हा तो खिसिया ही सा गय…और पढ़ें

दुल्हन ने ऐन वक्त पर रिएक्शन देकर दूल्हे को रोक लिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- दुल्हन ने दूल्हे को साली संग सेल्फी से रोका
- दूल्हे की हरकत पर दुल्हन ने चपत लगाई
- दूुल्हन के रिएक्शन पर दूल्हा खिसिया सा गया
सोशल मीडिया पर शादी के वायरल वीडियोज़ की बहुत धूम है. जयमाल हो या फेरों के समय के पहले का वक्त, घराती और बारातियों में हंसी ठिठोली अब एक चलन का रूप लेती दिख रही है. सोशल मीडिया पर भी जयमाल के समय किए गए हंसी मज़ाक के वीडियो खूब बनाए जाते हैं. कई बार इनमें जयमाल के बाद खिचवाई जा रहीं फोटो और गिफ्ट देने के दौरान भी मजेदार किस्से हो जाते हैं जिनकी वीडियो वायरल हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने दूल्हे की हल्की फुल्की पिटाई कर दी क्योंकि वह साली के साथ फोटो खिचंवाते समय ज्यादा ही खुल रहा था.
जयमाल के बाद का वक्त
वीडियो में हम देखते हैं कि नजारा एक रिसेप्शन सेरेमनी में जयमाल के बाद का है जिसमें दुल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद कुर्सियों पर बैठे हैं. जयमाल के बाद जैसा होता है, फोटो खिंचवाने में रिश्तेदार खास तौर से उत्साहित होते हैं. ऐसे में एक साली जीजा के साथ सेल्फी खींचने आ गई.
साली की सेल्फी की चाहत
अब यूं तो मोबाइल से फोटो खींचते समय दोस्तों का पास में सिर लाना सामान्य बात है. शायद साली ने भी इसी सहज भाव ऐसा ही करने की कोशिश की और शायद जीजा भी साली को मना नहीं कर सका. लेकिन यह सब दीदी यानी कि दुल्हन को पसंद नहीं आया. उसने भी तुंरत ही दूल्हे को साली के करीब जाते दिख रिएक्शन दे दिया.
Leave a Comment