Last Updated:
Ranchi Unique Pond: झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखा तालाब है. यहां की मान्यता है कि तालाब में डुबकी लगाने के बाद किसी का झूठ छिपता नहीं है. लोगों का मानना है कि तालाब में दैवीय शक्ति है. जानें सब…

रांची में अनोखा तालाब.
हाइलाइट्स
- रांची में झूठ पकड़ने वाला तालाब है
- तालाब में डुबकी लगाने से सच उगलते हैं लोग
- तालाब का पानी पूजा-पाठ में उपयोग होता है
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखा तालाब हैं, जो साधारण नहीं है. इस तालाब से लोगों की गहरी आस्था है. मान्यता है कि ये तालाब झूठ पकड़ने की मशीन है. जी हां! इस तालाब को लाई डिटेक्टर मशीन भी कहा जाता है. अगर आप झूठ बोलेंगे और इस तालाब में डुबकी लगाएंगे तो आपका झूठ आसानी से पकड़ा जाएगा. पुजारी ही नहीं, यहां के स्थानीय लोगों को भी ये दावा है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी तमाम घटनाएं देखी हैं, जिसमें लोगों के झूठ पकड़े गए हैं. जानें कैसे..
रांची के मोराबादी रोड पर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पीछे यह तालाब है. यहां के स्थानीय निवासी जगत राम बताते हैं कि उन्होंने कई बार देखा कि जब तीन-चार लोग कहते हैं कि उन्होंने चोरी नहीं की और सब तालाब में डुबकी लगाते हैं, तो भगवान के मंदिर जाते समय वे सच उगल देते हैं. मंदिर के पुजारी शंभू नाथ बताते हैं कि 6 महीने पहले पास के एक घर में चोरी हुई थी. चार-पांच लड़कों पर शक था, लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा था कि चोरी किसने की.
ऐसे पकड़ा गया चोर
स्थानीय लोगों ने उन लड़कों को तालाब में डुबकी लगाने को कहा और फिर राधा कृष्ण मंदिर चलने को कहा. आधे रास्ते में ही एक लड़के ने सच बोल दिया और कहा कि उसने ही चोरी की है और माफी मांग ली. इस तरह से कई चोरों को पकड़ा गया है. यह तालाब साधारण नहीं है. यहां के आसपास के घरों में पूजा-पाठ में इस तालाब का पानी उपयोग होता है. कोई भी धार्मिक कार्य या छठ पूजा इसी तालाब में की जाती है. कहा जाता है कि माता रानी की शक्ति है, इसलिए यह तालाब काफी पूजनीय है.
लोग तालाब से डरते हैं
स्थानीय निवासी रामेश्वर बताते हैं कि लोग इस तालाब से डरते हैं. मतलब यह नहीं कि तालाब डरावना है, बल्कि पाप करने से डरते हैं. यहां कोई बैठकर निंदा भी नहीं करता. लोगों को लगता है कि माता रानी नाराज हो जाएंगी. लोगों के लिए यह तालाब गंगा नदी की तरह पवित्र है. इसके पानी से लोग अपने घरों के पूजा स्थल को पवित्र करते हैं.
Leave a Comment