दुकान पर खड़े थे लोग, अचानक लगे भागने, कोई गली में घुसा तो कोई गाड़ी छोड़ भागा! आखिर क्या है वजह?

Last Updated:

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी ने दवा की दुकान पर हमला किया. वीडियो को 38 लाख व्यूज मिले हैं और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

दुकान पर खड़े थे लोग, अचानक लगे भागने, कोई गली में घुसा तो कोई गाड़ी छोड़ भागा

हाथी ने लोगों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे बचकर लोग भागने लगे. (फोटो: Instagram/rdas2460)

आजकल गली-मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं. अक्सर इन कैमरों में ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड हो जाती हैं, जो हैरान करने वाली होती हैं. हाल ही में एक सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रोड पर दुकान नजर आ रही है, जिसके सामने कई लोग खड़े हैं. अचानक वो इधर-उधर भागने लगते हैं. कोई गली में घुस जाता है तो कोई गाड़ी छोड़कर भाग जाता है. पर सोचने वाली बात ये है कि आखिर वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसके लिए आपको वीडियो पूरा देखना पड़ेगा, तब जाकर आपको सच का पता चलेगा.

इंस्टाग्राम यूजर @rdas2460 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक हैरान करने वाली घटना नजर आ रही है. वीडियो में एक दुकान नजर आ रही है, जो दवाओं की लग रही है. दुकान के बोर्ड पर टेलीफोन नंबर लिखा है, उसके आगे जो STD Code लिखा है, वो है 03211. ये कोड बंगाल के हुगली जिले में आरमबाग कस्बे का है. इससे पता चलता है कि वीडियो पश्चिम बंगाल का है.

Related Content

What is a Presidential reference? | Explained

VIDEO: स्टेज पर चढ़ रही थी दुल्हन, दूल्हे ने बढ़ाया हाथ, लड़की ने घूरा, फिर किया घिनौना काम!

City hospital signs MoU with Teleflex to create a UroLift Center of Education for South Asia

Leave a Comment