Anokhi Shadi | गुजरात: एक दूल्हा और दो दुल्हनों की अनोखी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल.

Last Updated:

Anokhi Shadi: गुजरात के नवसारी जिले में एक अनोखी शादी हो रही है जहां एक दूल्हा एक नहीं, दो दुल्हनों से एक ही मंडप में शादी करेगा. इस शादी की कंकोत्री सोशल मीडिया पर वायरल है, क्योंकि दूल्हे के तीन बच्चे भी इस व…और पढ़ें

दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

शादी में उनके तीन बच्चे भी शामिल होंगे… दो एक महिला से और एक दूसरी से. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

  • गुजरात में एक दूल्हा दो दुल्हनों से शादी करेगा.
  • मेघराजभाई देशमुख 19 मई को दो युवतियों से विवाह करेंगे.
  • शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

न्यूज18 गुजराती
Anokhi Shadi: गुजरात के नवसारी जिले से एक चौंकाने वाली और दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां वांसदा तालुका के खानपुर गांव में एक ऐसी शादी होने जा रही है जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है. इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्योंकि इसमें एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों के नाम छपे हैं. जी हां, 36 वर्षीय मेघराजभाई देशमुख नामक युवक 19 मई को एक ही मंडप में दो युवतियों से विवाह करेगा. हैरानी की बात ये है कि इस शादी में उनके तीन बच्चे भी शामिल होंगे… दो एक महिला से और एक दूसरी से.

मेघराजभाई नवसारी के खानपुर गांव के पारसी फलिया में रहते हैं. उन्हें सबसे पहले खांडा गांव की काजल गावित से प्यार हुआ और साल 2010 में दोनों ने सगाई कर ली. इसके कुछ साल बाद मेघराजभाई को केलिया गांव की रेखाबेन गाइन से भी प्यार हो गया और 2013 में उनसे भी सगाई कर ली. इसके बाद मेघराजभाई दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान काजल से उन्हें दो बच्चे हुए और रेखा से एक बेटा. अब जब सभी परिवार इस रिश्ते से खुश हैं. तो ये अनोखी शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ होने जा रही है.

जब इस शादी का कार्ड सामने आई तो उसमें तीन नाम देख सब चौंक गए. (फोटो News18)

पढ़ें- सुहागरात के 3 दिन बाद पीली पड़ गई दुल्हन, रंग देख कर हर कोई हो गया दंग, फिर…

आदिवासी परंपरा से जुड़ी है ये शादी
दरअसल, यह शादी आदिवासी समाज की एक विशेष परंपरा “चांदला विधि” या “फुलहर” से जुड़ी है. इसमें युवक और युवती शादी से पहले पति-पत्नी की तरह साथ रह सकते हैं. जब वे आर्थिक रूप से सक्षम हो जाते हैं तब वे सामाजिक और धार्मिक रीति से शादी करते हैं. मेघराजभाई भी इसी परंपरा के अनुसार दोनों युवतियों के साथ वर्षों से रह रहे थे और अब अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने जा रहे हैं.

वायरल हुआ शादी का कार्ड, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
जब इस शादी का कार्ड सामने आई तो उसमें तीन नाम देख सब चौंक गए… एक दूल्हा और दो दुल्हन. लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ आदिवासी परंपरा को लेकर जानकारी ले रहे हैं. मेघराजभाई को न सिर्फ वांसदा से, बल्कि पूरे गुजरात से शादी की बधाइयां और कॉल्स मिल रहे हैं. यह शादी अब एक “वायरल वेडिंग” बन चुकी है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

Related Content

झूठ पकड़ने की मशीन है ये तालाब, डुबकी लगाने के बाद सच उगलने लगते हैं लोग! यहां कई बार हुआ करिश्मा

Probe on into suspected food poisoning at medical college women’s hostel

DC vs GT, IPL 2025: Gujarat Titans beat Delhi Capitals to qualify for playoffs – Action in images

Leave a Comment