Last Updated:
जोआन शील्स और ज्योफ बेल ने 140 साल पुरानी खंडहर हवेली को ढाई करोड़ रुपये में चमकदार एयरबीएनबी में बदलने का चौंकाने वाला काम किया है. डिस्को किचन, गेम्स रूम और बगीचा इसे खास बनाते हैं. कभी टूटा-फूटा, अब यह हवेली…और पढ़ें

यह हवेली 140 पुरानी है और पिछले 30 साल से बिलकुल ही खाली थी. (तस्वीर: Instagram/ greystonedale_the_mansion)
प्रोपर्टी का बिज़नेस भी कम अनोखा नहीं होता है, इसमें संभावनाओं और कीमतों का सही आंकलन ही सब कुछ होता है. कुछ लोग किसी पुराने मकान में लाखों लगा कर करोड़ों के मालिक बन जाते हैं तो कभी करोड़ों की सम्पत्ति यूं ही पड़े पड़े धूल चाटने लगती है. बहुत से लोगों को मानना है कि इसमें किस्मत की भूमिका होती है. पर किस्मत चमकने के पीछे मेहनत भी होती है. ऐसा ही कुछ एक कपल के साथ हुआ है जिसकी वजह से कभी खंडहर और टूटी-फूटी हालत में पड़ी एक 140 साल पुरानी हवेली आज नॉर्थमबरलैंड के सबसे लोकप्रिय एयरबीएनबी में बदल चुकी है. यानी अब वे हवेली के किराये से कमाई करने लगे हैं.
पार्टी के लिए आदर्श
इस चमत्कार के पीछे हैं रिटायर्ड जोड़े, 60 साल की जोआन शील्स और 61 साल के ज्योफ बेल ने अपनी मेहनत और लगन से एक बेकार पड़ी संपत्ति को चमका दिया. इस हवेली में अब डिस्को किचन, गेम्स रूम और एक शानदार बगीचा है, जो इसे पार्टियों और समारोहों के लिए परफेक्ट बनाता है.
30 साल से खाली पड़ी थी हवेली
मई 2022 में, जोआन और ज्योफ ने ग्रेस्टोनडेल हवेली को मात्र 300,000 पाउंड यानी 3 करोड़ 41 लाख रुपये में खरीदा. उस समय यह हवेली पूरी तरह जर्जर थी. इसमें न खिड़कियाँ थीं, न हीटिंग थी, और छत में छेद थे. यह संपत्ति 30 साल से खाली पड़ी थी और करीब ढहने की कगार पर थी. लेकिन जोआन को पहली नज़र में ही यह पसंद आ गई थी.
Leave a Comment