Mum of 11 declares her 12 th pregnancy creating buzz on internet – 11 बच्चों की मां ने कर दिया ऐलान, ‘फिर से हूं प्रेग्नेंट’, इंटरनेट पर लोगों में जमकर छिड़ गई बहस!

Last Updated:

11 पहले ही पैदा कर चुकीं करिसा कॉलिन्स ने चौंकाने वाला ऐलान किया है. उन्होंने 11वां बच्चा पैदा होने के 8 महीने बाद 12वें बच्चे की घोषणा कर सबको चौंका दिया! इंस्टाग्राम पर मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने बढ़ते…और पढ़ें

11 बच्चों की मां ने किया ऐलान, ‘फिर से हूं प्रेग्नेंट’, इंटरनेट पर छिड़ी बहस!

करिसा कॉलिन्स ने गर्भवती होने का ऐलान कर अपने फॉलोअर्स को भी चौंका दिया. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • करिसा कॉलिन्स ने 12वीं गर्भावस्था की घोषणा की
  • इंस्टाग्राम पर इस घोषणा से बहस छिड़ गई
  • कुछ ने बधाई दी, तो कुछ ने स्वास्थ्य पर सवाल उठाए

दुनिया में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनमें पति पत्नी को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का शौक होता है. वैसे तो बड़े परिवार में एक पति और कई पत्नियों की मिसाल वाले परिवार में बच्चों की  संख्या बहुत अधिक होती है. पर कई बार केवल एकल पति पत्नी ही ज्यादा बच्चे की ख्वाहिश कर जाते हैं.  लेकिन एक माँ ने अपनी 12वीं गर्भावस्था का ऐलान कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. यह ऐलान तब किया, जब उन्होंने केवल आठ महीने पहले ही अपने 11वें बच्चे को जन्म दिया था. इस ऐलान से इंटरनेट पर उनके फैसले पर एक बहस छिड़ गई.

किस उम्र में की थी शुरुआत?
करिसा कॉलिन्स, पहली बार 25 साल की उम्र में माँ बनी थीं. उन्होंने अपने पति मैनड्रे के साथ मिलकर एक बड़े परिवार का सपना साकार किया है. लेकिन उनके ताज़ा ऐलान ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने उनके स्वास्थ्य और बच्चों की परवरिश पर सवाल उठाए हैं.

कैसे किया ऐलान?
करिसा ने अमेरिका में मदर्स डे के मौके पर अपने परिवार के इंस्टाग्राम पेज @thecollinskidsfamily पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “मदर्स डे का सबसे शानदार सरप्राइज़!” वीडियो में उन्होंने अपनी 12वीं गर्भावस्था का खुलासा किया. वीडियो में, करिसा पहले अपने बच्चों के पीछे खड़ी थीं, जिससे उनका बढ़ता पेट छिपा हुआ था. फिर, एक स्किट के अंत में, वे आगे आईं और अपने गर्भवती पेट को गर्व से दिखाते हुए मुस्कुराईं.

Related Content

Jennifer Lawrence, Robert Pattinson bring Hollywood glamour to Cannes Film Festival photocall for Die, My Love

Viral Video Reception Guests Get Plates Only After Giving Gifts users got confused – रिसेप्शन में शगुन लाने पर ही मिल रही थी प्लेट, कोई हुआ कन्फ्यूज़, तो किसी ने लिए मज़े!

Experts visit Kayakkody after residents experience ‘mild tremors’

Leave a Comment