Last Updated:
शादी के रिसेप्शन का एक फनी वीडियो वायरल हुआ जिसमें शगुन लाने वालों को प्लेट दी जा रही है. वीडियो जहां कई लोगों को पैसा है तो रिश्तेदारी है जैसे जुमले याद आए तो वहीं कई लोगों ने इसमें पंजाबी जिंदादिली देखने की स…और पढ़ें

वीडियो में मेज़बान हर शख्स से बहुत ही सम्मान से मिलता दिखाई दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- शगुन लाने वालों को ही रिसेप्शन में प्लेट दी जा रही थी
- वीडियो में सरदार जी मेहमानों का सम्मान से स्वागत कर रहे थे
- वीडियो पर लोगों के बंटे हुए रिएक्शन मिले
सोशल मीड़िया पर कई वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाए जाते हैं. उनमें से कई फेक भी होते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो होते तो अधूरे ही हैं, लेकिन उन्होंने कुछ और ही तरह से पेश कर दिया जाता है. कई वीडियो तो सच्चाई का केवल हिस्सा भर होते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक या कमेंट्री डाल कर किसी और नजारे की तरह शेयर कर दिया जाता है. ऐसे में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वीडियो असली है या “नकली”. तब कमेंट सेक्शन से भी सही तरह से अंदाजा नहीं होता है कि मामला क्या है. शादी के एक वायरल फनी वीडियो में कमेंट सेक्शन में भी कई लोग कन्फ्यूज़ दिखे कि वीडियो असली है या नहीं. इसंमें रिसेप्शन पार्टी में मेज़बान उन्हें लोगों को प्लेट देता दिख रहा है, जो शगुन का लिफाफा लाए हैं.
बहुत ही सम्मान के साथ स्वागत
ऐसा नहीं है कि शगुन ना लाने वालो पार्टी से भगाया गया जा रहा है. दरअसल वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी वाले वीडियो में हम देखते हैं कि एक सरदार जी बहुत ही अदब और इज्जत से लोगों के सामने पेश आ रहे हैं. वे सभी मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं. लेकिन उनका बर्ताव दो तरह के लोगों से अलग अलग ही है.
सबको नहीं मिल रही है प्लेट
हम देखते हैं कि जो लोग सरदार जी को लिफाफा दे रहे हैं उन्हें तो वे पास खड़े साथी से बहुत सम्मान के साथ प्लेट भी दिलवा रहे हैं, लेकिन जो लोग शगुन नहीं दे रहे हैं, उन्होंने बहुत ही नम्रता और इज्जत के साथ सीधे अंदर की ओर रवाना कर रहे हैं. इतना ही नहीं वे हर तरह के लोगों से मान मनौवल भी करते दिख रहे हैं.
Leave a Comment