छतरपुर को मिलेगी पहचान! यहां बन रही है अष्टधातु से बनी 51 फीट की हनुमान मूर्ति, होगा जबरदस्त धार्मिक आकर्षण

Last Updated:

51 Feet Hanuman Ashtdhatu Murti: छतरपुर जिले के जानराय टौरिया पहाड़ी पर 51 फीट ऊंची अष्टधातु की हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण हो रहा है, जो जिले की सबसे बड़ी धार्मिक मूर्ति होगी. यह मूर्ति अयोध्या राम मंदिर से…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • छतरपुर में बन रही है 51 फीट की हनुमान मूर्ति
  • अष्टधातु की मूर्ति में 151 क्विटल पीतल का उपयोग
  • मूर्ति निर्माण से छतरपुर को मिलेगी नई धार्मिक पहचान

51 Feet Hanuman Ashtdhatu Murti. छतरपुर जिले के जानराय टौरिया पहाड़ी पर हनुमान जी की 51 फीट की विशाल मूर्ति का निर्माण हो रहा है. हालांकि, मूर्ति निर्माण में अभी कुछ माह शेष हैं. बता दें, इस मूर्ति बनने के पीछे का संकल्प ये है कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, तो जानराय टौरिया पर भी हनुमान जी की विशाल मूर्ति बनाई जाएगी. इसलिए 51 फीट की अष्टधातु की मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है.‌ निर्मोही अखाड़ा के महंत श्रंगारी महाराज के मुताबिक जिले में ही नहीं पूरे मप्र में अष्टधातु की इतनी लंबी मूर्ति नहीं होगी.

बन रही है अष्टधातु की सबसे विशाल मूर्ति 
निर्मोही अखाड़ा जानराय टौरिया अजान भुज सरकार के महंत भगवान दास जी महाराज (श्री श्रंगारी महाराज) बताते हैं कि छतरपुर जिले के जानराय टौरिया में हनुमान जी महाराज की 51 फीट की अष्टधातु की मूर्ति बनकर कुछ ही माह में तैयार होने वाली है. मूर्ति निर्माण में सोना,चांदी और तांबा जैसी 8 धातुओं की आहुति दी जा रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा मात्रा पीतल की रहेगी. अष्टधातु की ये मूर्ति 151 क्विटल पीतल से बनाई जा रही है. अष्टधातु से बनने वाली 51 फीट की ये मूर्ति जिले की नहीं अपितु पूरे बुंदेलखंड और एमपी की सबसे विशाल मूर्ति हो सकती है. मूर्ति निर्माण से छतरपुर जिले को धार्मिक क्षेत्र में एक अलग ही पहचान मिलेगी.

अयोध्या राम मंदिर से है कनेक्शन 
महंत श्रंगारी महाराज बताते हैं कि हमनें संकल्प लिया था कि जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होगा तो हम भी जानराय टौरिया पर अजानभुज सरकार मंदिर परिसर में ही हनुमान जी की अष्टधातु की 51 फीट की मूर्ति बनाएंगे.

4 साल से चल रहा है निर्माण कार्य 
महंत श्रंगारी महाराज बताते हैं कि हनुमान जी की मूर्ति बनाने का काम पिछले 4 सालों से चल रहा है. बीज में कोरोना की वजह से लोकडाउन लग गया, जिसके कारण निर्माण कार्य रुक गया था. हालांकि, फिर से काम शुरू कर दिया गया.

हिंदू-मुस्लिम कारीगर बना रहे मूर्ति 
महंत बताते हैं कि हनुमान जी की मूर्ति बनाने के लिए राजस्थान के जयपुर से कारीगर बुलाए गए हैं. इस मूर्ति को बनाने में हिंदू-मुस्लिम दोनों भाई अपना योगदान दे रहे हैं.

मूर्ति के बनने से शहर को मिलेगी नई पहचान 
महंत बताते हैं कि मूर्ति बनने में लगभग 4 माह और शेष हैं. जल्द ही मूर्ति बन जाएगी. मूर्ति निर्माण से धार्मिक क्षेत्र में छतरपुर की एक और पहचान बन जाएगी. शहर में जो भी बाहरी आएगा वह एक बार हनुमान जी की विशाल मूर्ति के दर्शन जरूर करेगा.

authorimg

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

मिलेगी पहचान! यहां बन रही है अष्टधातु से बनी 51 फीट की हनुमान मूर्ति

Related Content

Cannes Day 7 highlights: Dakota Johnson, A$AP Rocky stun on red carpet | Photos

सुष्मिता सेन जैसी दुल्हन लेकर घर पहुंचा युवक, सास-ससुर ने बना लिया मुंह, बोले – ‘बहू तो सुंदर है लेकिन…’ – Chinese man reach home with sushmita sen like Bride despite family dislike Saas Sasur express not happy weird mismatch

PTO constable trainee arrested for FASTag scam

Leave a Comment