देवर ने भौजी पर की सिक्कों की बरसात, मुस्कुराती रही दुल्हनिया, फिर किया ये काम, लोग बोले- किस्मत अच्छी है!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक देवर ने अपने भौजी पर सिक्कों की बरसात कर दी. दुल्हनिया मुस्कुराती रही. फिर देवर ने ऐसा काम किया, जिसे देखक…और पढ़ें

देवर ने भौजी पर की सिक्कों की बरसात, मुस्कुराती रही दुल्हनिया, फिर किया ये काम

देवर-भाभी का रिश्ता वैसे तो मस्तीम-मजाक और नोंक-झोंक का होता है. कई भाभियां ऐसी होती हैं, जो अपने देवर को बेटे की तरह दुलार करती हैं. तो देवर भी उन्हें वैसा ही स्नेह और सम्मान देते हैं, जैसा अपनी मां को देते हैं. सोशल मीडिया पर देवर-भाभी के स्नेह और सम्मान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुराने लगेंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे कि शुभ लगन के मौके पर देवर अपनी होने वाली भाभी पर सिक्कों की बरसात कर रहा है. इस दौरान दुल्हनिया भी बस मुस्कुराती रहती है. फिर इसके बाद जो किया, उसे देखकर लोग कहने लगे कि दुल्हन की किस्मत बहुत अच्छी है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को दिवाकर महतो ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘शुभ लगन… लक्ष्मी की सूरत..ममता की मूरत…लाखो में एक हमार भौजी.’इस कैप्शन के साथ देवर ने रेड हार्ट इमोजी भी डाला है, जो उनके प्यार को दिखाता है. बता दें कि इस वीडियो में एक लगन की रस्म दिखाई गई है, जहां होने वाली दुल्हनिया को उसके दो देवर सम्मान दे रहे हैं. भाभी ने खूबसूरत पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है और वो थोड़ी नर्वस लेकिन बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनके दोनों देवर एक-एक करके उनकी झोली में 10 और 5 के सिक्के डालते हैं. इसके बाद उन सिक्कों को पैरों के पास फैला देते हैं. इतना ही नहीं, दोनों देवर भाभी के पैर भी छूते हैं, जो उनके सम्मान को दर्शाता है. अपनी नई-नवेली भाभी के सामने ढेर सारा पैसा रखा है, जो इस लगन में चढ़ाया गया है.

Related Content

Panel discussion held to seek justice for Rohingya refugees

Unique fishing method: बंसी या जाल नहीं…, एमपी के आदिवासी ऐसे पकड़ते हैं मछली, वैज्ञानिक भी हैरान!

Jaishankar holds wide-ranging discussions with Dutch counterpart on deepening bilateral partnership

Leave a Comment