‘पति से माफी कैसे मांगूं?’ छुट्टी पर गई थी महिला, मिल गया ऑफिस का सहकर्मी, नशे में कर डाली बड़ी गलती!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक महिला ने हाल ही में बताया कि वो अपनी सहेलियों के साथ एक ट्रिप पर गई थी, जहां उसे एक ऑफिस का कुलीग मिल गया. उसने नशे में उसके साथ गलत हरकत कर दी और पति का भरोसा तोड़ दिया. अब वो सोशल मीडिया पर …और पढ़ें

'पति से माफी कैसे मांगूं?' छुट्टी पर गई थी महिला, मिल गया ऑफिस का सहकर्मी, फिर

महिला ने पति को दिया धोखा, अब मांग रही लोगों से सलाह. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इंसान अगर अपने संबंधों में पार्दर्शी, ईमानदार और जिम्मेदार नहीं होगा तो संबंध टूटने में देर नहीं लगेगी. पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और भरोसे पर ही टिका होता है, इनमें से कोई भी एक पहलु नष्ट हुआ, तो रिश्ता भी नष्ट हो जाता है. एक महिला ने भी अपने पति के भरोसे को तोड़ा. अब वो सोशल मीडिया पर सलाह मांग रही है कि वो पति से माफी कैसे मांगे!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मम्सनेट पर अक्सर औरतें अपनी लाइफ की निजी समस्याओं के बारे में नाम बदलकर बताती हैं और फिर अन्य महिलाओं से सलाह मांगती हैं. एक महिला ने भी ऐसा ही किया. यूजर @MargaretfromtheHeed ने एक लंबा पोस्ट लिखकर बताया कि उसने कैसे अपने पति का भरोसा तोड़ा, अब उसका पति उसे माफ नहीं कर रहा है. महिला ने लिखा- “मैं ईस्टर पर सहेलियों के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. वहां मेरा एक सहकर्मी अचानक मिल गया. एक दिन मैं बहुत नशे में थी, और मैंने उसके साथ संबंध बना लिए. मुझे अपने किए पर गहरा पछतावा है. मैंने इसे छुपाने की कोशिश की क्योंकि मुझे बहुत शर्मिंदगी थी लेकिन मेरे साथ गई एक दोस्त ने अपने पति को बता दिया और उसने मेरे पति को बता दिया जो उसका अच्छा दोस्त है.”

महिला ने लोगों से मांगी सलाह
महिला ने आगे बताया- “मेरे पति बहुत गुस्सा हो गए. उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया और मेरा सारा सामान मेरे माता-पिता के घर ले गए. मेरे माता-पिता मुझसे नाराज और दुखी हैं. मैं अपने पति से कॉफी के लिए मिली. मैंने उस वक्त से पहले कभी इतना गुस्सा में उन्हें नहीं देखा था. उसने मुझे भद्दे नामों से बुलाया. उसने कहा कि अगर रिश्ता बचाना है तो मुझे नौकरी छोड़नी होगी. साथ ही उस आदमी का नाम बताना होगा जिसकी वजह से मैंने पति को धोखा दिया. मेरे पास एक अच्छी कंपनी में शानदार करियर है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और नौकरी नहीं छोड़ना चाहती. मेरा मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है. मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं. मैंने शावर में साबुन और ब्लीच से खुद को धोना शुरू कर दिया है, फिर भी मुझे खुद के बारे में गंदा लगता है, मैंने एसटीआई टेस्ट भी करवाया है. कोई सुझाव है कि मैं अपने पति को अपनी नौकरी के बारे में कैसे समझाऊं और शादी को कैसे बचाऊं? मैंने गलती की है. अभी मेरे पति बहुत गुस्से में हैं और माफ करने को तैयार नहीं हैं.”

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- मैं उनकी बात समझती हूं. अगर तुम्हें अपनी शादी बचाने का कोई मौका चाहिए तो तुम्हें दिखाना होगा कि तुम्हारे लिए शादी, नौकरी से ज्यादा अहम है. तुम्हें दूसरी नौकरी मिल सकती है. मैंने भी रिश्ते की वजह से एक अच्छी नौकरी छोड़ी थी और यह सही फैसला था (हालांकि परिस्थितियां अलग थीं). अपने आप को पांच साल बाद दोनों स्थितियों में कल्पना करो (नौकरी छोड़ दो; नौकरी न छोड़ो), क्या होगा? एक काउंसलर ढूंढो जो तुम्हारी मदद कर सके.” एक यूजर ने लिखा- “अपने आप को उनकी जगह पर रखो. वह जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसा क्यों नहीं करना चाहिए? तुमने उनके भरोसे को पूरी तरह तोड़ दिया है. मुझे यकीन नहीं है कि नौकरी छोड़ने से भी तुम्हारी शादी बच जाएगी, लेकिन अगर तुम यह करने को भी तैयार नहीं हो तो…”

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

‘पति से माफी कैसे मांगूं?’ छुट्टी पर गई थी महिला, मिल गया ऑफिस का सहकर्मी, फिर

Related Content

Cannes Day 5 red carpet looks: Eva Longoria, Diane Kruger, Benedict Cumberbatch and other stars serve glamour. Photos

वैज्ञानिकों ने किया कमाल, इंसान की सू-सू से बना दी बीयर, जानिए कब से है बाजार में बेचने की तैयारी!

Don’t bring local level politics into India’s global outreach on terror: Pawar tells Raut

Leave a Comment