‘मेरा घर जल रहा है!’ लड़के ने खुद लगाई अपने घर में आग, वो भी दो-दो बार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Last Updated:

क्या कोई अपने ही घर में आग लगा सकता है, वो भी एक नहीं दो-दो बार? आपका जवाब नहीं होगा. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया. लेकिन इसके पीछे की वजह और ज्यादा हैरान करने वाली है. पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे…और पढ़ें

लड़के ने खुद लगाई अपने घर में आग, वो भी दो-दो बार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि वो अपने लिए एक अच्छा घर खरीद सकें. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम करते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि कोई अपने ही घर को एक अजीबोगरीब वजह से आग के हवाले कर सकता है? वो भी एक नहीं दो-दो बार? सुनने में थोड़ा अटपटा लगता होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है. ब्रिटेन के रहने वाले एक 26 साल के शख्स ने अपने ही घर में दो-दो बार आग लगाई. इस शख्स का नाम जेम्स ब्राउन है. घर में आग लगाने की वजह जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ब्रिटेन के नॉर्थंबरलैंड के रहने वाले जेम्स ने ये सबकुछ सिर्फ फायरफाइटर्स यानी आग बुझाने वालों को करीब से देखने के लिए किया.

मामला 9 सितंबर 2023 है, जब जेम्स ने अपने घर को आग के हवाले कर दिया. जेम्स की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि वो आग से नहीं, बल्कि फायरफाइटर्स से इतना जुनूनी था कि उसने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी. जेम्स ने उस रात 8:15 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल किया और बताया कि उसके घर की बिजली मीटर से चिंगारियां निकल रही हैं, जिससे अलमारी में रखे बिस्तर में आग लग गई. फायरफाइटर्स तुरंत नॉर्थंबरलैंड के एशिंगटन में इलेवन्थ एवेन्यू स्थित उसके घर पहुंचे और छोटी-सी आग बुझाकर बिजली काट दी. लेकिन सिर्फ 90 मिनट बाद जेम्स ने फिर से कॉल किया और कहा कि उसी जगह पर फिर से आग लग गई है. इस बार फायरफाइटर्स को बिस्तर में आग लगी मिली, लेकिन बिजली तो पहले ही काट दी गई थी! जेम्स ने फिर भी मीटर को दोष दिया, जिसके बाद फायरफाइटर्स को शक हुआ कि ये आग जानबूझकर लगाई गई है.

इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई तो ये हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. जांच में पता चला कि जेम्स ने उस रात फायरफाइटर्स को काम करते हुए फिल्माया भी था और वो उनकी मौजूदगी से बहुत उत्साहित था. इतना ही नहीं, जेम्स ने पिछले 12 महीनों में फायर ब्रिगेड को 80 बार कॉल किया था! हाल ही में न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में जेम्स ने दो बार आग लगाने की बात कबूल कर ली और उसे दो बार जान को खतरे में डालने वाले आगजनी का दोषी पाया गया. जज रॉबर्ट एडम्स ने कहा, “तुमने कहा कि तुम फायरफाइटर बनना चाहते थे और फायर सर्विस के प्रति तुम्हारा जुनून साफ दिखता है. ये एक सनक है.” जज ने ये भी कहा कि जेम्स का असली इरादा आग लगाना नहीं, बल्कि फायर ब्रिगेड को बुलाना था, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी, “अगर तुम टेरेस हाउस में आग लगाते हो, तो किसी की जान जा सकती है. तुमने फायर ब्रिगेड के संसाधनों को बर्बाद किया, जो असली जरूरत के वक्त काम आ सकते थे.”

जज ने दी अजीब सजा!
पिछले महीने कोर्ट के जज ने जेम्स को अजीब सजा दी. उन्होंने जेम्स को दो साल तक 150 घंटे की मुफ्त सेवा करने का आदेश दिया. अगर वो इस दौरान गलती करता है, तो जेल जाना पड़ेगा. जेम्स के वकील ने बताया कि वो अपनी हरकत पर बहुत पछता रहा है और अपनी इस सनक से छुटकारा पाने के लिए मदद ले रहा है. गिरफ्तारी के बाद से उसने फायर ब्रिगेड को एक बार भी कॉल नहीं किया. सोशल मीडिया पर जेम्स की कहानी ने हंगामा मचा दिया है. लोग हैरान हैं कि कोई फायरफाइटर्स को देखने के लिए इतना खतरनाक कदम कैसे उठा सकता है. एक यूजर ने लिखा, “ये तो पागलपन की हद है! फायरफाइटर्स को परेशान करने के लिए घर जलाना?” कुछ लोग उसकी सजा पर सवाल उठा रहे हैं, “इतना बड़ा जुर्म और सिर्फ इतनी छोटी सजा? ये तो गलत है.” कई लोगों को लगता है कि जेम्स को मानसिक मदद की जरूरत है, “उसे सजा से ज्यादा इलाज की जरूरत है, ये सनक खतरनाक है.”

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

लड़के ने खुद लगाई अपने घर में आग, वो भी दो-दो बार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Related Content

Aligarh Extra Marital Affair: पत्नी और नंदोई के बीच चल रहा था अफेयर, रंगे हाथों पकड़ा गया

Kerala Police suspends Peroorkada SI for wrongful detention of Dalit woman, sparking political controversy

Cannes Day 5 red carpet looks: Eva Longoria, Diane Kruger, Benedict Cumberbatch and other stars serve glamour. Photos

Leave a Comment