Last Updated:
शादी के वीडियो में दुल्हन के भाइयों नेएक बहुत ही फनी माहौल बना दिया. उन्होंने पहले अपनी बहन के लिए बहुत ह इमोशनल गाने पर डांस कर उसे भावुक किया, फिर अचानक “गाड़ी वाला आया” गाना बजाकर माहौल को हंसी में बदल दिया….और पढ़ें

वीडियो में गाने का बदलने से जो ट्विस्ट आया, वह बहुत ही जोरदार था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- भाइयों ने शादी में इमोशनल गाने पर डांस किया.
- गाना बदलते ही माहौल हंसी में बदल गया.
- वीडियो में ट्विस्ट लोगों को बहुत पसंद आया
शादी का मौका ऐसा होता है जब दुल्हन कई बार घरवालों की बातों के कारण इमोशनल हो जाती है. ये माहौल ही कुछ ऐसा हो जाता है कि जैसे ही किसी को बहन की विदाई की याद आती है तो घराती इमोशनल हो ही जाते हैं. वैसे यह सब धीरे धीरे कम होता जाता रहा है, और शादी में मस्ती और हंसी ठिठोली का माहौल ज्यादा होने लगा है. अब तो लोग दुल्हा दुल्हन के साथ भी मज़ाक करने से नहीं चूकते. एक वीडियो में भी दुल्हन के भाइयों ने पहले तो उसे एक गाने पर डांस करके इमोशनल किया और फिर गाना ऐसा बदला कि सभी की हंसी छूटे बिना नहीं रह सकी.
दुल्हन बनी बहन के लिए भाइयों का डांस
आजकल शादी में लड़की वालों के यहां यह ट्रेड जोर पकड़ता जा रहा है जिसमें घर के सभी सदस्य किसी ना किसी गाने पर डांस जरूर करते हैं. यह या तो रिसेप्शन के समय प्लान होता है या फिर लेडीज़ संगीत के मौके पर. वीडियो में हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है जिसमें दुल्हन के भाई स्टेज पर दिखते हैं. तो वहीं दुल्हन उनके सामने एक कुर्सी पर बैठी होती है.
पूरी प्रैक्टिस के साथ आए थे भाई
यहां पर पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. बैकग्राउंड में गाना कौन कौन से बजेंगे यह तय था और दुल्हन के भाइयों ने भी डांस की प्रैक्टिस की हुई थी. हम देखते हैं कि स्टेज पर भाई पूरी तरह से डांस के लिए तैयार हैं. तभी रक्षाबंधन फिल्म का गाना, “तेरे साथ हूं” मैं बजने लगता है.
ऐन मौके पर बदल खत्म हुआ गाना
गाने के शुरुआती बोल सबको इमोशनल करने के लिए काफी होते हैं., “मेंहदीं लगी थी, दुल्हन सजी थी…” दुल्हन खुद भी गाना सुन कर पहले तो बहुत खुश हो जाती है, लेकिन उसकी भावुकता छिपती नहीं है. गाने की अगली लाइन पर भाई भी बहुत बढ़िया से लिपसिग कर एक्ट करते हैं. “.. आसूं छिपा कर भाई तेरा हंसेगा,डोली को कांधा देगा और ये कहेगा..”
दूसरे गाने ने बदल दिये जज़्बात
लेकिन यहीं से गाना चेंज हो जाता है और हमे सनाई देता है कि गाना, “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल बजने लगता है.“ साफ है इशारा बहन की ओर होता है जिसे विदा होना है. पूरा माहौल एकदम से इमोशनल होते होते हंसी का बन जाता है. इस गाने के बजते बजते भाई डांस करते हुए बहन के पास आते हैं और उसे कुर्सी सहित उठा लेते हैं और उसे दूर ले जाने लगते हें. इस बीच गाना नहीं रुकता है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र @leapsonbeatsweddings अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और उस पर 119 लोगों ने कमेंट्स किए हैं. कैप्शन में, ”सभी भाइयों के लिए… ट्विस्ट का इतजार करें” लिखा है. लोगों ने इसे इमोजीस के साथ ज्यादा पसंद किया है. वीडियो की सबसे खास बात यही है कि अचानक खास मौके पर गाना रुकता है और नया गाना शुरू हो जाता है, दोनों के बीच एक निरंतरता बना जाती है. इसी से वीडियो में वह ट्विस्ट आ जाता है जिसका इंतजार करने के लिए कैप्शन में गुजारिश भी की है.

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
Leave a Comment