Aligarh Extra Marital Affair: पत्नी और नंदोई के बीच चल रहा था अफेयर, रंगे हाथों पकड़ा गया

Last Updated:

Aligarh Extra Marital Affair: अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी का अपने ही नंदोई के साथ अफेयर चल रहा था. जब पत्नी और नंदोई को पति ने आपत्तीजनक हालत में देख लिया, तो कुछ ऐसा किया, …और पढ़ें

खूबसूरत थी सरहज, हैंडसम था जीजा, कमरे में घुसा पति, देखा वो तो बांहों में है..

पत्नी और नंदोई गिरफ्तार (image credit-AI)

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने नंदोई के साथ मिलकर रची साजिश
  • अवैध संबंध बनाते पकड़े गए रंगे हाथ
  • पत्नी और नंदोई गिरफ्तार

Aligarh Extra Marital Affair: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने नंदोई के साथ मिलकर अपने पति के साथ कुछ ऐसा किया कि पुलिस और परिवार के साथ पूरे इलाके के होश उड़ गए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

आपत्तिजनक हालत में थे दोनों
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. अलीगढ़ में रह रहे मोहम्मद चमन की पत्नी खैरून्निशा का उसी के नंदोई मोहम्मद अली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब दोनों एक कमरे में थे, इस बीच खैरून्निशा के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जैसे ही पति ने दोनों को साथ देखा उसके तो होश ही उड़ गए. जिसके बाद खैरून्निशा और नंदोई ने मिलकर साजिश रची.

मोटरसाइकिल में ले जाकर किया कांड
अली, चमन को झूठ बोलकर अपनी मोटरसाइकिल पर गौतमबुद्ध नगर के दादरी ले गया. वहां उसे खूब शराब पिलाई और जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया, तब ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने 9 अप्रैल को चमन की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्वार्सी थाने में दर्ज कराई थी. खैरून्निशा ने पुलिस को झूठा बयान दिया कि कि 6 अप्रैल की दोपहर में किसी का फोन आया और चमन घर से चले गए फिर वापस नहीं लौटे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पूछताछ में चमन की पत्नी अलग-अलग कहानी बताती रही. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारी साजिश सामने आ गई.

बताई पूरी घटना
उसने कबूल किया कि उसका अपने नंदोई मोहम्मद अली से अफेयर चल रहा था, और जब चमन ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया, तो बात बिगड़ गई. जांच में पता चला कि मोहम्मद अली ने एक सोची-समझी साजिश के तहत चमन को बहाने से अपनी मोटरसाइकिल पर गौतमबुद्ध नगर के दादरी ले गया. वहां उसे खूब शराब पिलाकर जब वह पूरी तरह नशे में हो गया, तो उस पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

हब मिलेगी भयानक सजा
चमन की लाश 7 अप्रैल को ही दादरी पुलिस को मिली थी, लेकिन उस वक्त उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. अज्ञात शव मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. एक महीने बाद जब खैरून्निशा और मोहम्मद अली की गिरफ्तारी हुई और उन्होंने अपराध कबूल किया, तब जाकर पुलिस ने पुराने केस से शव के कपड़े मिलाकर पहचान की पुष्टि की. अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस साजिश में कोई और तो शामिल नहीं था.

homecrime

खूबसूरत थी सरहज, हैंडसम था जीजा, कमरे में घुसा पति, देखा वो तो बांहों में है..

Related Content

शादी में भाइयों ने दुल्हन के लिए किया एक गाने पर डांस, पहले इमोशनल हुई बहन, फिर छूटी सबकी हंसी!

CM urges artistes, writers to champion Kerala’s cultural progress

सालों पहले बना था सुरंगों का जाल, जिसे बनाते-बनाते मर गए 5 हजार मज़दूर, आज भी अनसुलझा है इसका रहस्य!

Leave a Comment