Last Updated:
Tips and Tricks: आपने अक्सर लोगों को मछली पकड़ने के लिए जाल-बंसी का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा, लेकिन एमपी के आदिवासी समाज के लोग एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल करते हैं, जिससे मछली को बेहोश करके पकड़ते हैं.

मछली पकड़ने अनोखा तरीका
हाइलाइट्स
- बालाघाट के आदिवासी नशीले फल से मछली पकड़ते हैं.
- टोंडरी फल को कुचलकर पानी में घोलते हैं.
- मछली बेहोश होकर आसानी से पकड़ी जाती है.
बालाघाट. बालाघाट जिला आदिवासी बहुल जिला है. ऐसे में जिले में आदिवासी संस्कृति और विरासत, तो देखने को मिलती ही है. साथ ही उनके ऐसी कई परंपराएं हैं, जो आपको अनोखी लग सकती है. इस क्रम में आदिवासियों के तौर तरीकों से तो वैज्ञानिकों का भी सिर चकरा जाएगा. दुनिया मछली पकड़ने लिए बंसी या फिर जाल का इस्तेमाल करती है, लेकिन बालाघाट में आज भी ऐसी पद्धति का इस्तेमाल होता है, जिससे मछली पकड़ना बेहद आसान हो जाता है.
अनोखे अंदाज में मछली पकड़ते हैं यहां के लोग
जिला मुख्यालय बालाघाट से करीब 42 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिठली के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुगलई में करीब 30 आदिवासी परिवार रहते हैं. ऐसे में उनकी परंपरा से लेकिन रहन सहन बिल्कुल अलग है. पहाड़ों से घिरे इस गांव मछली पकड़ने के लिए अनोखा तरीका इख्तियार किया जाता है. इसमें वह नशीले फल से मछलियों को बेहोश करते है, जिससे मछलियों को पकड़ ली जाएगी.
ऐसे तैयार करते हैं फल
दुगलई के आदिवासी परिवार मछली पकड़ने के लिए टोंडरी नामक नशीले फल का इस्तेमाल करते हैं. इस फल को मिट्टी के साथ जमीन में गड्ढा करके कुचलते है. वह काम बूढ़े लेकर बच्चों तक सभी ये काम करते हैं. जमीन में गड्ढा करके मिट्टी के साथ फल को मिश्रित कर लकड़ी से कुचलकर बारीक किया जाता है . कुछ घंटे की मेहनत के बाद तैयार नशीले टोंडरी फल के मिश्रण को नदी या नाले में के जमा पानी में घोलकर डाला जाता है.
आसानी से पकड़ते हैं मछली
मछली नशे से बेहोश हो जाती है जिसके बाद सभी लोग मछली को पकड़कर खाने के लिए घर लाते है हर दिन कोई न कोई आदिवासी इस तरह मछली पकड़ता है और यह उनका पारम्परिक तरीका है. इस इलाके में रहने वाले लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. ऐसे में वहां के लोग खाने के लिए प्रकृति पर काफी निर्भर है. ऐसे में ये उनकी आवश्यकता से ही इस तरह के आविष्कार हो रहे हैं.

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ें
Leave a Comment