Last Updated:
बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज़ है. एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को बीपीएससी प्रिलिम्स की किताब गिफ्ट की गई. सरकारी नौकरी के लिए अहम माने जाने वाली इस किताब के गिफ्ट के तौर पर दिए जाने को लोगों ने खूब पसंद किया ह…और पढ़ें

लोगों को खास तौर से शादी में ऐसे गिफ्ट का आइडिया पसंद आया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- बिहार में शादी में बीपीएससी प्रिलिम्स की किताब गिफ्ट की गई.
- वीडियो वायरल, लोगों ने गिफ्ट की खूब तारीफ की.
- गिफ्ट देने वाले ने इसे अनमोल तोहफा बना दिया.
भारत में आज भी सरकारी नौकरी का बड़ा जलवा है. ये सच है कि प्राइवेट नौकरी में पैसा अधिक है. लेकिन सराकरी नौकरी की सुविधाएं, रुतबा और सुरक्षा आज भी बहुत से लोगों को इनकी ओर आकर्षित करती है. कई राज्यों में तो सरकारी नौकरी का जबरदस्त क्रेज़ है. इनमें बिहार सबसे आगे माना जाता है. यहां के छात्र अपना भविष्य सरकारी नौकरी में जम कर तलाशते हैं और उनकी परीक्षा में भी भारी संख्या में बैठते हैं. यहां तक कि लड़का हो या लड़की सरकारी नौकरी होने से उसकी शादी में बहुत बड़ा फर्क आ जाता है. इसीलिए जब एक शादी के वीडियो में दूल्हा दुल्हन को सराकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित गिफ्ट दिया गया तो वह वायरल हो गया.
गिफ्ट का ट्रेंड बदलो….
वीडियो कैप्शन में ही हमें पता चला चल जाता है कि बिहार में सरकारी नौकरी और उसकी परीक्षाओं की तैयारी को कितनी गंभीरता से लिया जाता है. हम देखते हैं कि एक शादी के रिपेस्शन में एक शख्स ने दूल्हा दुल्हन को एक गिफ्ट दिया है और दूल्हा और दुल्हन दोनों ही गिफ्ट खोल रह हैं. वीडियो पर कैप्शन में “गिफ्ट का ट्रेंड बदलो कुछ ऐसा दो कि लाइफ बदल दे” लिखा है.
गिफ्ट में दी एक किताब
वीडियो में दूल्हा दुल्हन दोनों ही गिफ्ट को अनपैक करते नजर आते हैं. जो गिफ्ट उन्हें दी गई है उन्हें देने वाला शख्स भी दोनों के बीच में खड़ा है. साफ लग रहा है कि शख्स उनका नज़दीकी है. पहले तो गिफ्ट का कागज़ हटते है उसके अंदर लक्स बनियान का डिब्बा दिखता है. लेकिन जैसै ही वे डब्बा फाड़ते हैं तो गिफ्ट के रूप में एक किताब नज़र आती है.
Leave a Comment