Last Updated:
कुछ लोगों की उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. जेसिका जेरार्ड एक ऐसी ही महिला हैं. लोग अक्सर उन्हें 25 साल की लड़की समझ लेते हैं. जवान लड़के दोस्ती के लिए पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें असली उम्…और पढ़ें

जेसिका दो बच्चों की मां हैं. लेकिन त्वचा देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल. (Photo- Facebook)
कुछ लोगों की त्वचा देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग अक्सर अपनी असली उम्र से काफी छोटे लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो देखने में बस 25 साल की लगती है. लेकिन असल उम्र कुछ ज्यादा ही है. इतना ही नहीं, जब जवान लड़के इस महिला के लुक्स को देखते हैं, तो दोस्ती के लिए वे पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन उम्र की सच्चाई जानने के बाद वो तुरंत फरार हो जाते हैं. कई लोगों को तो यकीन भी नहीं होता. इस महिला का ना्म जेसिका जेरार्ड है, जो इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के लीड्स की रहने वाली है. 40 साल की जेसिका अपनी जवानी भरी खूबसूरती से हर किसी को चौंका देती हैं.
साइबर सिक्योरिटी में काम करने वाली जेसिका ने बताया कि उन्हें अक्सर टेस्को में शराब या वेप खरीदते वक्त ID दिखानी पड़ती है. इतना ही नहीं, 25 साल के लड़के तक उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं! FHM और Loaded जैसी मैगज़ीन्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी जेसिका अपनी जवानी का राज अच्छी स्किनकेयर रूटीन और रेगुलर एक्सरसाइज को बताती हैं. जेसिका ने बताया, “पिछले पांच सालों में कई बार मुझे ID दिखानी पड़ी है. ये अच्छा लगता है, लेकिन 25 साल का लड़का जब मुझसे फ्लर्ट करने लगा, तो मुझे थोड़ा अजीब लगता है!” जेसिका की खूबसूरती का आलम ये है कि उनका सात साल छोटा पार्टनर भी उनकी उम्र जानकर हैरान रह गया था. जेसिका कहती हैं, “लोग कहते हैं कि मैं 40 की नहीं, 25-30 की लगती हूं. पहले मुझे 40 साल की उम्र बहुत ज्यादा लगती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. हां, अपनी खूबसूरती को बनाए रखने का दबाव जरूर है.”
जेसिका की जवानी का राज उनकी स्किनकेयर रूटीन और वेट लिफ्टिंग है. पहले वो लिप फिलर्स करवाती थीं, लेकिन 15 साल पहले जब लिप फिलर्स का ट्रेंड शुरू हुआ, तो वो हर महीने अपने होंठ भरवाने लगीं. उन्हें इसकी लत लग गई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिलर्स उनके चेहरे के दूसरे हिस्सों में फैलने लगे, जिससे वो परेशान हो गईं. इसके बाद उन्होंने फिलर्स छोड़ दिए और एक क्रीम का इस्तेमाल शुरू किया. जेसिका कहती हैं, “फिलर्स छोड़ने के बाद मेरी स्किन पहले से ज्यादा जवान दिखने लगी. पहले मैं टैनिंग बेड्स का भी इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब मैंने स्किनकेयर और फेशियल्स पर ध्यान देना शुरू किया. ये ज्यादा बेहतर है.” दो बच्चों की मां जेसिका ने हंसते हुए कहा, “मैं सुबह बिस्तर से उठकर सीधे स्कूल चली जाती हूं, ज्यादा सजने का टाइम नहीं होता.”
जेसिका के बच्चे अभी छोटे हैं, इसलिए लोग उन्हें उनकी बहन तो नहीं समझते, लेकिन ऑफिस की पार्टियों में उनके साथी उनकी उम्र जानकर हैरान हो जाते हैं. जेसिका कहती हैं, “मेरा बड़ा बेटा शायद समझता है कि मैं दूसरी मम्मियों से अलग हूं.” सोशल मीडिया पर जेसिका की कहानी जानने के बाद लोग हैरान हैं कि 40 की उम्र में कोई इतना जवान कैसे दिख सकता है. एक यूजर ने लिखा, “40 की मम्मी और 25 की लगती है? ये तो जादू है!” कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, “जेसिका ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है.” लेकिन कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं, “इतना जवान दिखने का दबाव सही है? समाज औरतों पर खूबसूरती का इतना बोझ क्यों डालता है?” कई लोगों को लगता है कि लिप फिलर्स और टैनिंग जैसे ट्रेंड्स ने औरतों को गलत रास्ते पर धकेल दिया है और जेसिका का नेचुरल लुक अपनाना एक अच्छा कदम है.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Leave a Comment