मां बनने के बाद भी महिला ने हासिल की नर्स की डिग्री, वीडियो वायरल.

Last Updated:

एक महिला ने मां बनने के बावजूद नर्स की डिग्री हासिल की और ग्रैजुएशन डे पर अपने बच्चे के साथ स्टेज पर जाकर डिग्री ली. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है.

महिला ने पूरी की नर्स की पढ़ाई, बच्चे को गोद में लेकर डिग्री लेने पहुंची!

महिला अपने बच्चे के साथ डिग्री लेने पहुंची. (फोटो: Instagram/@kimberlyquzack)

इंसान अगर ठान ले तो वो दुनिया की हर चुनौती को पार कर सकता है. हमारी जिंदगी में कई दौर आते हैं, जो हमें लगता है कि मुश्किल हैं, पर असल बात तो ये है कि वो दौर हमारे लिए चुनौतियों की तरह होते हैं. एक औरत के लिए मां बनना भी वैसा ही एक दौर है. दूसरों को लगता है कि बच्चा हो जाने के बाद औरत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, वो फिर कोई दूसरा काम नहीं कर सकती. पर सच तो ये है कि प्रेग्नेंसी और फिर बच्चा एक महिला के लिए चुनौती होती है, जिसे बड़ी ही समझदारी और उत्साह से वो पूरा करती है. एक महिला ने इस बात को साबित किया, जिसने मां बनने के बावजूद अपने सपने को नहीं छोड़ा और अपनी पढ़ाई पूरी की. जब डिग्री लेने का मौका आया तो वो अपने बच्चे को साथ में ले गई. ये नजारा देखकर लोग भावुक हो गए.

इंस्टाग्राम अकाउंट @kimberlyquzack पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ स्टेज पर जाकर डिग्री ले रही है. ये नजारा किसी कॉलेज का है. संदर्भ के लिए बता दें कि महिला ने हाल ही में नर्स की डिग्री हासिल की है और जब उसका ग्रैजुएशन डे होता है, यानी वो दिन, जब उसे कॉलेज से डिग्री मिल रही है, तब वो अपने बच्चे को भी साथ लाई है. जब उसका नाम बुलाया जाता है तो महिला अपने साथ बच्चे को भी ले जाती है. महिला का बेटा है या बेटी, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Related Content

Thirumavalavan blames bureaucracy for ‘bias’ against Scheduled Castes

Who were América Sánchez, Adal Jair Maldonado Marco? Mexico mourns cadets killed in Brooklyn Bridge tragedy; See Pics

‘गिफ्ट ऐसा दो…’ शादी में शख्स ने दूल्हा दुल्हन को दी ऐसी किताब, तारीफ कर लोग बोले ‘व्हाट एन आइडिया’

Leave a Comment