यह भारत है, मैं हिंदी ही बोलूंगी’: कन्नड़ में बात नहीं करने पर SBI बैंक मैनेजर से भिड़ी ग्राहक, फिर जो हुआ – SBI Bank Manager and Customer Clash Over Kannada Language in Bangalore Karnataka video goes viral

Last Updated:

Bangalore News Today: बेंगलुरु के चंदापुरा में SBI शाखा में कन्नड़ भाषा को लेकर बैंक मैनेजर और ग्राहक के बीच बहस ने विवाद को जन्म दिया है. ग्राहक ने कन्नड़ में बात करने की मांग की, जबकि मैनेजर ने हिंदी पर जोर द…और पढ़ें

मैं हिंदी ही बोलूंगी... कन्नड़ में बात नहीं करने पर मैनेजर से भिड़ी ग्राहक फिर

कर्नाटक में हिन्‍दी बनाम कन्‍नड विवाद काफी पुराना है. (Social Media)

Bangalore News Today: बेंगलुरु के चंदापुरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में एक बैंक मैनेजर और ग्राहक के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर तीखी बहस ने विवाद को जन्म दे दिया है. कस्‍टमर इस बात पर अड़ी थी कि बैंक मैनेजर उसके साथ कन्‍नड़ में बात करे. वहीं, मैनेजर ने साफ-साफ कह दिया कि वो ऐसा नहीं करेगा. महिला की तरफ से बेहस के दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने कर्नाटक में कन्‍नड भाषी और बाहर से आए लोगों के बीच विवाद को एक बार फिर गर्म कर दिया है.

मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी

घटना में कस्‍टमर ने बैंक मैनेजर से कहा कि यह कर्नाटक है. लिहाजा कन्नड़ में बात करने की मांग की गई. जवाब में, मैनेजर ने कहा, “आपने मुझे नौकरी नहीं दी. यह भारत है. मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी, मैं हिंदी बोलूंगी.” ग्राहक ने जोर देकर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक कर्मचारियों को स्थानीय भाषा में सेवा प्रदान करनी चाहिए. इसके बावजूद, मैनेजर ने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी.” इस पर ग्राहक ने व्यंग्यात्मक रूप से जवाब दिया, “सुपर, मैडम, सुपर.” यह बहस कई मिनट तक चली, जिसमें ग्राहक ने कन्नड़ और मैनेजर ने हिंदी बोलने पर अड़ियल रवैया अपनाया. ग्राहक ने इस घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों से एकजुट होकर इस शाखा को “सबक सिखाने” की अपील की. वीडियो में उन्होंने कहा, “यह चंदापुरा की SBI शाखा है, हमें मिलकर इसे सबक सिखाना चाहिए.”

Related Content

मरते हुए लोगों के लिए आखिरी खाना बनाता है ये शख्स, प्यार और स्वाद से अंतिम समय को बना देता है यादगार

Kurma mela: The science of the mass nesting of Olive Ridley turtles 

युवती के दिल में बस गया युवक, मिलकर पार कर दी गांव की सरहदें, फिर लोगों ने ढूंढ़कर…

Leave a Comment