‘स्वयंवर हो रहा है क्या!’ दुल्हनों ने मिलकर निकाली रोड पर रैली, आंखें फाड़-फाड़कर देखते रह गए लोग!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर मेकअप स्टूडियो प्रमोशन के लिए दुल्हनों की रैली निकाली गई, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. इंस्टाग्राम अकाउंट @mbm_makeup_studio पर वीडियो वायरल हो रहा है.

'स्वयंवर हो रहा है क्या!' दुल्हनों ने मिलकर निकाली रोड पर रैली!

दुल्हनें रोड पर रैली निकालते नजर आ रही हैं. (फोटो: Instagram/mbm_makeup_studio)

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. पर कई बार तो सोशल मीडिया का फायदा मार्केटिंग के कार्य की वजह से भी होता है. इस वजह से आप फर्क नहीं कर पाएंगे कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली चीज मार्केटिंग है, सिर्फ वायरल होने के लिए की जा रही है या वास्तव में वैसा ही है जैसा नजर आ रहा है. हाल ही में रोड पर कुछ दुल्हनों ने रैली निकाली. उन्हें आखें फाड़-फाड़कर लोग देखने लगे. सोशल मीडिया पर लोगों ने बोला- स्वयंवर हो रहा है क्या?

अगर आप भी इन महिलाओं को दुल्हन समझ रहे हैं तो जरा रुकिए, ये सिर्फ मार्केटिंग का तरीका है. इंस्टाग्राम अकाउंट @mbm_makeup_studio, मनवीर कौर नाम की मेकअप आर्टिस्ट का अकाउंट है जिसे 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ दुल्हनें रोड पर रैली निकालते नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं है, वो सिर्फ अपने दुल्हन के रूप में रोड पर रैली की तरह कहीं जाते नजर आ रही हैं.

Related Content

Kedarnath Viral Video: केदारनाथ में कपल का किस करते हुए वीडियो वायरल

Rohingya migration poses threat to internal security and jobs, says A.P. Deputy CM Pawan Kalyan

मां बनने के बाद भी महिला ने हासिल की नर्स की डिग्री, वीडियो वायरल.

Leave a Comment