Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 20 साल की लड़की ने ओनलीफैंस पर लोगों के अजीब रिक्वेस्ट को पूरा करके एक साल में 8 करोड़ रुपए कमा लिए. उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने एक हफ्ते में उस पर 1 लाख 20 हजार खर्च कर दिए.

पैसा कमाने की ख्वाहिश हर किसी को होती है, ताकि वो लाइफ को अच्छे से जी सकें. अपनी इच्छाओं को पूरी कर सकें. कुछ लोग पैसों की खातिर जी-तोड़ मेहनत करते हैं, तो कुछ लोगों को आसानी से ही सबकुछ मिल जाता है. आज हम आपको 20 साल की एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के अजीब रिक्वेस्ट को पूरा करके साल में 8 करोड़ रुपए तक कमा रही है. इस लड़की का नाम रूबी ड्रू (Ruby Drew) है, जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है.
रूबी ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान बॉयफ्रेंड से उसका ब्रेकअप हो गया. ऐसे में उसने ओनलीफैंस (Onlyfans) पर अकाउंट बनाया, ताकि कुछ पैसे कमा सके. लेकिन उसे पता नहीं था कि ओनलीफैंस पर वो इतनी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी कि एक साल में ही 8 करोड़ तक कमाने लग जाएगी. रूबी की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रूबी ने बताया कि जिस बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वो ओनलीफैंस से जुड़ी, वही बॉयफ्रेंड इस प्लेटफॉर्म पर दोबारा मिला. उसने रूबी से अपना नाम लेकर अजीब हरकतें करने को कहा. बदले में पैसा भी दिया. रूबी ने कहा, ‘पहले तो मुझे मजाक लगा, लेकिन जब पैसे आए तो हैरानी हुई.’ रूबी का एक्स हर हफ्ते उसके कंटेंट पर 1.2 लाख रुपये (1500 डॉलर) खर्च करने लगा!
Leave a Comment