Last Updated:
Elephant Viral Video: छत्तीसगढ़ के कारबा से हाथियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हाथी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ तो यहां तक बोल गए हम इंसानों को सबक लेना चाहिए..जानें माजरा

हाथी का कारनामा. वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
- हाथियों का वीडियो कोरबा में वायरल हुआ
- मुखिया हाथी ने परिवार को सुरक्षित सड़क पार कराया
- वीडियो में हाथियों की बुद्धिमत्ता और संवेदनशीलता दिखी
Korba News: हाथियों को यूं ही सबसे समझदार जानवर नहीं कहा जाता. कोरबा और रायगढ़ जिले की सीमा धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की समझदारी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हाथियों के एक झुंड को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से इस झुंड के मुखिया ने अपने परिवार को सुरक्षित सड़क पार कराया, वह काबिले तारीफ है.
दरअसल, गजराजों का एक कुनबा सड़क पार करने के लिए निकला था. सड़क के दोनों ओर मुसाफिरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ऐसे में हाथियों के झुंड के मुखिया ने समझदारी दिखाते हुए एक अद्भुत तरीका अपनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 हाथियों के इस झुंड का मुखिया सबसे पहले आगे बढ़ता है. बीच सड़क पर दीवार की तरह खड़ा हो जाता है. मुखिया का मकसद था कि भीड़ की वजह से उसके परिवार के सदस्य डरें नहीं और आसानी से सड़क पार कर सकें.
जब अंतिम हाथी निकला तो…
इसके बाद, मुखिया की आड़ में एक-एक कर चार छोटे हाथी सड़क पार करते हैं. दूसरी ओर जंगल की ओर चले जाते हैं. मुखिया यह सुनिश्चित करता है कि सभी छोटे हाथी सुरक्षित रूप से सड़क पार कर जाएं. जब आखिरी सदस्य सड़क पार कर लेता है, तो मुखिया भी धीरे-धीरे पीछे हटता है और जंगल में चला जाता है. इस दौरान वह लगातार अपने परिवार के सदस्यों पर नजर रखता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.
हाथी बेहद बुद्धिमान
यह नजारा वाकई रोचक था. हाथियों के झुंड के मुखिया ने जिस तरह से समझदारी और जिम्मेदारी का परिचय दिया, वह देखकर हर कोई दंग रह गया. यह वीडियो हाथियों की बुद्धिमत्ता और पारिवारिक प्रेम का जीता-जागता सबूत है. यह वाकया दिखाता है कि हाथी न केवल शक्तिशाली होते हैं, बल्कि उनमें अद्भुत समझदारी और संवेदनशीलता भी होती है. वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. फिलहाल ये वीडियो साोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Leave a Comment