Last Updated:
पिता-बेटी का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिता अपनी बेटी को वैक्सीन लगवाने ले जाता है और बेटी के दर्द से खुद भी रोने लगता है. वीडियो को 32 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

पिता-बेटी का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल. (फोटो: Instagram/momos.usa)
आपने कहावत तो सुनी ही होगी कि मर्द को दर्द नहीं होता, या फिर मर्द कभी नहीं रोते. पर जब उनकी फूल सी बिटिया को दर्द होता है, तो कठोर से कठोर मर्द भी रोने लगता है. हाल ही में एक पिता-बेटी का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पिता, अपनी नन्ही परी को वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल लेकर जाता है. जब बच्ची दर्द से रोने लगती है तो पिता नहीं देख पाता और खुद भी रोने लगता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @momos.usa पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पिता, अपनी बेटी को वैक्सीन लगवाने अस्पताल ले गया है. वीडियो में बताया गया कि पिता अपनी बेटी को लेकर वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचा. मां की जगह वो खुद वैक्सीनेशन के समय उसे सपोर्ट करना चाहता था पर बेटी के दर्द को देखकर वो खुद इमोशनल हो गया. फिर वो बेटी से ज्यादा रोने लगा. इस छोटे से वीडियो में एक पिता का दिल साफ देखने को मिल रहा है.
Leave a Comment